यूनिसेफ इंडिया ने सभी बच्चों को एकसमान अवसर दिलाने की कोशिश में ‘फेयर स्टार्ट’ कैम्पेन की शुरूआत की है। इस कैम्पेन से बतौर गुडविल एम्बेसडर जुड़ी प्रियंका चोपड़ा का भी मानना है कि क्योंकि हमारे देश में जिन लोगों के पास मूलभूत सुविधा नहीं है और जो समृद्ध हैं, उनके बीच बहुत ज्यादा अंतर है और इसे एक दिन में सुधारा नहीं जा सकते, लेकिन प्रयास जरूर किए जा सकते हैं।

फेयर स्टार्ट नामक इस कैम्पेन में यूनिसेफ एंडिया ने एक फिल्म भी लॉन्च किया है जिसमें ये दिखाया गया है कि कैसे देश में कई एसे बच्चे हैं जो मूलभूत सुविधाओं की कमी में उज्जवल भविष्य से दूर रह जाते हैं। देखिए-

YouTube video

 

प्रियंका कहती हैं, “ये सोचना तो मुश्किल है कि एक दिन में सब ठीक हो जाएगा, लेकिन इसे बदलने की हम शुरूआत जरूर कर सकते हैं। हमारे देश के युवा ही ये बदलाव ला सकते हैं। जो बच्चे समृद्ध परिवारों में पैदा हुए हैं उन्हें ये नहीं सोचना है कि उनसे कोई गलति हुई है, हां, वे अपने आसपास के लिए जागरुक और संवेदनशील रहे। देखें कि क्या कोई है जो उनकी किताबें शेयर कर सकता है या जिसे वे किसी दूसरी तरह से अवसर दिलाने में मदद कर सकते हैं।”

इस मौके पर प्रियंका ने अभिभावकों से अपील की कि वे लड़के-लड़कियों में भेदभाव करने की जगह बेटियों को भी मौका देकर देखें, उन्हें भी लड़कों जैसे अवसर देकर देखें।

 

ये भी पढ़े-

पीकू ने मुझे अवॉर्ड से ज्यादा रिवॉर्ड दिए- दीपिका पादुकोण

‘मोहनजो दारो’ में ऋतिक ने किए हैं अनोखे एक्शन सीन्स

कुछ ऐसी थी शाहिद कपूर और मीरा की पहली मुलाकात

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।