अपने इंडियन कमिटमेंट्स और अमेरिकन टीवी शो क्वांटिको की शूटिंग और दूसरे कमिटमेंट्स को प्रियंका जितनी शिद्दत से पूरा करती हैं उतने ही मज़े में वो कोई भी वेकेशन एन्जॉय करती हैं। प्रियंका हाल ही मैं मदर्स डे के मौके पर अपनी मम्मी, भतीजी और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ बीच पर वेकेशन मानाने गयी थी। कैलिफ़ोर्निया के लॉस एंजेलेस स्थित  बेवर्ली हिल्स के बीच से प्रियंका ने जब रेड मोनोकिनी में अपनी ये तस्वीर फैंस के साथ शेयर की तो देखते ही देखते ये फोटो वायरल हो गयी।  

 

💋💄

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on



इस फोटो देख कर उनके फैंस को बेवॉच फिल्म के लाइफ गार्ड्स बनी गर्ल्स की याद आ गयी। हालांकि फिल्म में प्रियंका को ऐसा मौका नहीं मिला था जहाँ वो इतने स्टाइलिश अंदाज़ में अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर सके, लेकिन इस फोटो को देखकर ये तो केहना ही पड़ेगा की पीसी ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं।