टीवी पर भले ही शो ‘साथ निभाना साथिया’ खत्म हो चुका है, लेकिन शो की गोपी बहू आज भी चर्चाओं में हैं। दरअसल इस शो से गोपी बहू बनकर मशहूर हुई एक्टर देवलीना भट्टाचार्जी आजकल अपने डेब्यू सॉन्ग की वजह से चर्चाओं में है। उन्होंने जन्माष्टमी के दिन सोशल मीडिया में अपना नया और पहला सॉन्ग लॉन्च किया था।
 
 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on



 
इस सिलसिले में एक पत्रिका को दिए अपने इंटरव्यू में देवलीना ने कहा, ‘इस समय मैं सबकुछ ट्राई करना चाहती हूं और फ्लो के साथ चलना चाहती हूं। अभी जो भी एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स मुझे मिलेंगे, मैं उन्हें टाइम दूंगी और हमेशा की तरह उसमें अपना 100पर्सेन्ट दूंगी।’ अपने सॉन्ग ‘हे गोपाल कृष्णा, करूं आरती तेरी’ का जिक्र करते हुए देवलीना बताती हैं कि वो बचपन से ही अपनी मम्मी से कान्हा के किस्से सुनती आ रही हैं और हमेशा उनकी भक्त रही हैं। साथ निभाना साथिया से जुड़ना मेरे लिए एक तोहफे की तरह था। शो में मेरे किरदार को भी कृष्ण का भक्त बनाया गया था। मुझे लगता है मेरा ईश्वर से गहरा जुड़ाव है।
 



 
देवलीना कहती हैं, जब भी मैं गाती हूं तो मुझे सच में जीवित होने, खुश होने का एहसास होता है और इस गाने को मिले रेस्पॉन्स से मैं वाकई बेहद खुश हूं। अपने शो साथ निभाना साथिया के टीन को याद करते हुए वो कहती हैं कि भले ही हम साथ काम नहीं कर रहे हैं, लेकिन एक दूसरे से सोशल मीडिया पर जुड़े हुए हैं। ये गाना साथ निभाना साथिया के मेरी पूरी टीम के नाम है क्योंकि  मैं मानती हूं कि उन्होंने मेरा हर कदम पर साथ दिया है और मेरे इस ड्रीम को पूरा करने में मदद की।
 
ये भी पढ़े-