सर्व-2-3,तैयारी में समय- 10 मिनट,बनने में समय- 45 मिनट (बेकिंग टाइम तक)
सामग्री-
- मैदा 1 कप,
- बेकिंग पाउडर 3/4 छोटा चम्मच,
- बेकिंग सोडा 1/4 छोटा चम्मच,
- कटा सेब 3/4 कप,
- मक्खन 2 बड़े चम्मच,
- बूरा चीनी 2 बड़े चम्मच,
- मिल्कमेड 1/2 कप, पिसी दालचीनी 1/4 छोटा चम्मच।
विधि
स्टेप 1-मैदा, बेकिंग पाउडर व बेकिंग सोडा एकसाथ छानें।मक्खन, चीनी व मिल्कमेड एकसाथ मिलाएं।
स्टेप2-मैदे वाले मिश्रण को मिल्कमेड व मक्खन के मिश्रण में मिला दें। इसमें कटे सेब व दालचीनी मिलाएं।
स्टेप 3-अब इस घोल को चिकनाई युक्त केक टिन में डालें। प्रीहीटेड ओवन में 180 पर 40-45 मिनट तक बेक करें।
