रिभू दास गुप्ता की निर्देशित की फिल्म ‘तीन’ 10 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘तीन’ के म्यूजिक लॉन्च पर अपने गाने ‘क्यू रे’ के बारें में बात करते हुए मि. बच्चन ने कहा कि ‘‘यह गाना थोड़ा अलग किस्म का है। फिल्म मे मेरा किरदार जाॅन विश्वास एक बुजुर्ग व्यक्ति का है जो दुनिया से लड़ रहा है और हालात की वजह से हताश हो चुका है, इसलिये म्यूजिक डायरेक्टर ने मुझे हताश सी आवाज में गाना गवाया है, यह मेरी नार्मल आवाज नहीं है।”

यह कहने पर कि गाना बहुत खूबसूरत है, बेहद मधुर है, अमित जी ने हंसकर कहा कि ‘‘मैंने तो बहुत बेसुरा गाया था लेकिन आजकल बड़ी अच्छी मशीनें आ गई हैं, उनमें सब गाने सुरीले हो जाते हैं।” अमिताभ बच्चन अब तक लगभग 30 गाने गा चुके हैं। ‘मि. नटवरलाल’ फिल्म का गाना ‘मेरे पास आओ मेरे दोस्तों’ उनका पहला गाना था जिसका संगीत राजेश रौशन ने दिया था। पुराने दिनों को याद करते हुए अमिताभ कहते हैं ‘‘पहले बहुत बड़े-बड़े रिकार्डिगं स्टूडियो होते थे जहां एक साथ 100 लोग अलग-अलग म्यूजिक बजाया करते थे, संगीतकार के साथ उसकी पूरी टीम आपके गाने के समय म्यूजिक देती थी।”
‘सिलसिला’ फिल्म में गाए अपने गीत ‘रंग बरसे’ के बारे में बात करने पर अमितजी कहते हैं रंग बरसे एक लोक गीत है, और लोक गीत से अपनी माटी की खुश्बू आती है, वह सदाबहार होते हैं, उनकी कोई उम्र नहीं होती, इस तरह के गानों की अनएन्डिंग लाइफ होती है।”
किसी भी गीत की सफलता में उसके गीतकार की भी अहम भूमिका होती है। अमितजी कहते हैं, ‘गीत के बोल अच्छे हों, मिनिंगफुल हो तो गाना सुपर हिट होता है।’
ये भी पढ़े-
बिग बी की ‘टीई3एन’ है इमोशनल थ्रिलर, देखिए ट्रेलर
ये क्या! सोनू निगम ने सड़क पर बैठ कर गाया गाना, देखिए वीडियो
इस गाने में देखिए अनुष्का के लाजवाब डांस मूव्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
