शाहरुख खान और एप्पल दोनों के ही फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। पिछले दिनों एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक को इंडिया दौरे के दौरान शाहरुख ने अपने घर डिनर पर बुलाया था। बताया जा रहा है कि टिम इंडियन मार्केट में कंपनी की पकड़ बनाना चाहते हैं इसलिए वह बॉलीवुड के सुपर स्टार किंग खान को ब्राडिंग के लिए चुन रहे हैं। और इसका ऐलान साल 2016 के अंत तक हो जाएगा।
एप्पल की ओर से किसी सेलिब्रिटी को जोड़ने का यह पहला मौका नहीं होगा। इससे पहले भी फेमस सॉकर प्लेयर नेमार ब्राजील में और एनबीए प्लेयर स्टेफ करी अमेरिका में एप्पल के पहले से ही ब्रांड एंबेसडर हैं। आपको बता दें कि एप्पल ने भारत में साल के अंत तक पीसी, टैबलेट और आईफ़ोन के नए मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की है।
भारत है बेस्ट मार्केटिंग प्लेस
भारत यात्रा के दौरान कंपनी के सीईओ टिम कुक ने चर्चा करते हुए कहा था कि भारत में इन्वेस्टमेंट का यह सही समय है। दूसरे देशों की तुलना में यहां के बाजार ज्यादा बेहतर है। और यहां यूजर्स एप्पल को खासा पसंद भी कर रहे हैं।
इस वीडियो में सुनिए शाहरुख की दिल की बात
हालही में धीरुभाई अंबानी स्कूल में ग्रेजुएशन डे के मौके पर शाहरूख खान ने बड़े ही मजेदार ढंग से स्पीच सुनाई। खुद ट्वीटर पर उन्होंने ट्वीट कर ये बाताया कि “इस स्पीच से आपको जो लेना है लीजिए और जो नहीं लेना उसे न लीजिए। यह स्पीच सीधे दिल से बोली गई है..”
Take what u can from this & ignore whatever. This is from the heart. https://t.co/0ZU5FarXzm
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 1, 2016

ये भी पढ़े-
सिचुएशनल कॉमेडी है फिल्म ‘हाउसफुल 3’- अभिषेक बच्चन
जानिए पर्पल लिपस्टिक के बारे में क्या कहती हैं ऐश्वर्या
अभी बहुत कुछ करना बाकी है- डायना हेडन
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
