1. एल वी रेवन्थ का पूरा नाम लोल्ला वेंकट रेवनाथ कुमार शर्मा है। उन्हें प्यार से रॉकस्टार रेवनाथ भी बुलाते हैं।
2. रेवन्थ के पिता का निधन उनके जन्म के पहले ही हो गया था और उनका लालन पोषण पूरी तरह से उनकी मम्मी ने किया था। म्यूज़िक में अपने प्रशिक्षण को पूरा करने के लिए उन्होंने पीसीओ बूथ और केटरिंग कंपनीज़ में काम किया।
3. रेवन्थ का जन्म कश्मीर में हुआ था और वो हैदराबाद म्यूज़िक में करियर बनाने के लिए आए थे।
4. उन्होंने अपना सफर टैलेंट हंट शो सुपर सिंगर 5 से शुरू किया। फिर सुपर सिंगर 7 में रनर अप बने और फिर सुपर सिंगर 8 में आखिरकार वो विजेता बने।
5. रेवन्थ ने इंडियन आईडल लूज़न 9 जीतने के पहले तकरीबन 200 गानों में अपनी आवाज़ दे चुके हैं जिसमें फिल्म बाहूबली का गीत भी शामिल है।
6. रेवन्थ हिन्दी फिल्मों में करियर शुरू करने के पहले हिन्दी सिनेमा लवर्स के बीच अपनी पहचान बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने शुरूआत इंडियन आइडल से की।
7. शो के शुरूआती दौर में रेवन्थ को हिन्दी बिलकुल नहीं आती थी और वो हिन्दी शब्दों को लेकर काफी असहज थे।
8. हिन्दी नहीं आते हुए भी रेवनाथ ने शो के दौरान हिन्दी गानों को इतने दिल से गाया कि वो हैदरबाद के पी.वी.एन.एस रोहित और पंजाब के खुदा बक्श को हराकर शो के विजेता बन गए।
9. रेवन्थ के फेसबुक पर 1.8 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं जबकि इंस्टाग्राम पर 80 हजार लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं।
