Celebrity Skin Care: बारिश जब बरसती है तो हमारे मन तो बाग-बाग हो जाता है लेकिन बारिश से हमारे बालों और स्किन की थोड़ी कम ही दोस्ती होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह मौसम स्किनकेयर की काफी चुनौतियों भी लेकर आता है। बहुत ज्यादा ह्यमेडिटी और नमी से त्वचा की कई समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि मुंहासे, रुखी त्वचा, आदि। त्वचा को रिलेक्स और चमकदार कैसे रखा जाए यह हम अपने फेवरेट टीवी सेलिब्रेटीज से पता कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात है कि इन स्टार्स की बताई गई सभी चीजें आपके घर में आसानी से मिल जाएंगी। बस हफ्ते में एक या दो बार आप इन्हें लगाएं और फिर देखें कि बारिश के मौसम की वजह से आपकी स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होगा। रही बात त्वचा की तो वो चांद की तरह चमकेगी।
शिल्पा शिंदे का केले का फेस पैक

बिग बॉस की विनर रहीं शिंपा शिंदे बिग बॉस में भी अपने सिंपल अंदाज की वजह से लोगों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं थीं। अपनी स्किन केयर रुटीन में भी वो घरेलू चीजों को ज्यादा तरजीह देती हैं। वो कहती हैं मैं फिलटर का पानी नहीं पीती बल्कि कच्चे पानी को उबाल कर पीती हूं। यह स्किन को ग्लोइंग बनाता है। इसके अलावा केले का इस्तेमाल अपनी स्किन पर करती हूं। अगर आपको शहद सूट करता है तो पके हुए केले में थोड़ा शहद मिलाकर इसे ऐसे ही चेहरे पर लगा लें। इसे सूखने दें आप देखेंगे कि बिना ज्यादा मेहनत के आपकी स्किन कितनी खूबसूरत हो जाएगी। यह नुस्खा बारिश के ह्यूमैडिटी वाले मौसम में बहुत काम करता है।
श्वेता तिवाड़ी का मुल्तानी मिट्टी का फैसपैक

टीवी की दुनिया में एक बड़ा नाम श्वेता तिवाड़ी भी अपनी स्किन को पैंपर करने के लिए घरेलू नुस्खों पर भरोसा करती हैं। वह कहती हैं बेशक बाजार के प्रोडक्ट्स अच्छे होते हैं लेकिन घरेलू चीजें आपको लॉन्ग टर्म में फायदा देती हैं। बारिश के मौसम में मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक लगाती हूं। इसे और असरकारक बनाने के लिए इसमें गुलाबजल भी मिक्स कर लेती हूं। यह आपकी फेस की स्किन को टाइट करता है और चेहरे के ऑइल को बैलेंस कर देता है।
गीतांजलि मिश्रा का अनार का फेसपैक

गीतांजलि कहती हैं कि मानसून में मेरी स्किन ज्यादा सेंसेटिव हो जाती है। मेरी स्किन ऑयली है इस वजह से मुंहासे, काले जैसी परेशानियां होती हैं। इससे निपटने के लिये मेरा घरेलू नुस्खा है अनार के बीजों से बना फेस पैक। यह मेरे स्किन के लिए किसी कमाल से कम नहीं है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी जैसे एंटी-एजिंग जैसे एलिमेंट्स होते हैं। इससे डल स्किन बहुत खूबसूरत नजर आती है। मैं एक कप कच्चे ओट्स में दो छोटे चम्मच अनार के बीज मिलाती हूं। उन्हें एक कटोरी में डालकर दो बड़े चम्मच शहद और छाछ मिलाती हूं। इसे अपने चेहरे पर कुछ मिनट के लिये लगाकर धो लेती हूं। इससे डैड स्किन निकलती है और चेहरा एकदम साफ हो जाता है।
मनीषा अरोड़ा का ओटमील स्क्रब

टीवी सेलिब्रटी मनीषा अरोड़ा की स्किन भी पर्दे पर कमाल लगती है। बारिश में त्वचा खराब न हो इसके लिए वह त्वचा को एक्सफोलियेट करती हैं। हफ्ते में दो बार घर के बने एक स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं। इस स्क्रब में थोड़ा ओटमील, संतरे का छिलका और रेड लेंटिल पाउडर होता है, जिसे वे गुलाब जल में मिक्स कर चेहरे पर लगाती हैं। वे इसे आधा सूखने तक त्वचा पर लगाकर रखती हैं। फिर अपने चेहरे को आइस वॉटर से धोने के पहले कुछ मिनट तक स्क्रब करती हैं। वे कहती हैं कि अगर आप अपनी त्वचा को शानदार बनाना चाहते हैं तो घर का बना यह स्क्रब काफी फायदेमंद है।
विदिशा श्रीवास्तव का नींबू और ऑलिव ऑयल का स्क्रब

इस मौसम में नमी की वजह से त्वचा को साफ रखना किसी चुनौती से कम नहीं होता। विदिशा श्रीवास्तव इस परेशानी से बचने के लिए इस मौसम में एक स्किन केयर रुटीन फॉलो करती हैं। वे दो छोटे चम्मच समुंद्री नमक, एक बड़ा चम्मच ताजा नींबू का रस और ऑलिव ऑइल का स्क्रब अपने चेहरे पर लगाती हैं। वे कहती हैं मुझे यह स्क्रब बहुत सूट करता है। इससे त्वचा की गहराई से सफाई होती है साथ ही चेहरे पर जो एक्स्ट्रा ऑइल होता है वह भी हटता है।
