खूबसूरत, क्यूट सी दिखने वाली अभिनेत्री मिनिषा लाम्बा काफी से बड़े पर्दे पर नज़र नहीं आई और अब अरसे बाद कमबैक के लिए उन्होंने छोटे पर्दे यानी टेलीविजन को चुना। टेलीविजन के चर्चित शो “तेनालीरामा” में वो चंद्रकला का रहस्मयी किरदार निभा रही है जो एक विष कन्या है। वह राजा कृष्णदेव रॉय को मारने के लिए धूर्त चाल चलती है।
इस शो के प्रमोशन आयी मिनिषा लाम्बा से पेश है बातचीत के कुछ अंश।
 
छोटे पर्दे पर डेब्यू करने की क्या वजह है?
 
अगर आप अपना माइंड सेट बदल सकते है तो अलग-अलग माध्यम में जा कर काम कर सकते है। काम काम होता है माध्यम अलग हो सकते है। टीवी पर काम करने की 2-3 साल से इच्छा थी। अब तक जो रोल मुझे आये थे वो इंटरेस्टिंग नही थे इसलिये मैंने वेट किया। और जब मुझे विष कन्या का रोल आया तो मैंने हां कर दिया। मैं हमेशा से एक पीरियड/ हिस्टोरिकल किरदार निभाना चाहती थी। फिल्मों में मुझे वो मौका मिल नहीं रहा था। टेलीविजन में मुझे वो मौका मिल गया और यह इंटरेस्टिंग करैक्टर भी है। 
 
 

A post shared by SAB TV (@sabtv) on



 
आपने विष कन्या जैसा निगेटिव  और शार्ट कैरेक्टर ही क्यों चुना? 
 
रोल छोटा हो या बड़ा उससे फर्क नहीं पड़ता । एक इंटरस्टिंग कैरेक्टर प्ले करने के लिए मौका कभी -कभी ही मिलता है। वो नहीं गवाना चाहिए। नॉर्मल किरदार आप कभी भी निभा सकते हो, पर एक पावरफुल रोल निभाने के लिए बहुत मेहनत की जरूरत होती है। विषकन्या एक मिथिकल कैरेक्टर है। इसमें  हर किरदार के साथ मेरी कमेस्ट्री अच्छी है।
 
विषकन्या के रोल के लिए क्या खास तैयारियां की ?
 
मैंने कोई खास तैयारियां नहीं की है क्योंकि इस बारे में ज्यादा मैटेरियल नहीं है। वैसे भी पुराने जो भी मैटेरियल हुए भी है उसमें रेफरेंस नही है। मैं 2018 के ऑडियंस के लिए ये रोल निभा रही हूं। मैंने सिर्फ यह रिसर्च किया है वास्तव में विषकन्या है क्या वो बनती कैसे है।
 
 

A post shared by SAB TV (@sabtv) on



 
अपने ब्यूटी और फिटनेस रुटीन के बारे मे बताइये?
 
इसके लिए तो हर पल, हर दिन का डिसिप्लीन फॉलो करना पड़ता है। हर मौके पर ध्यान देना होता है कि क्या खाना है, क्या नहीं। ये सब वक्त के साथ आदत में शामिल होती है, कोई एक दिन का डिसिप्लीन नहीं होता है। एक वक्त के बाद खाने की ख्वाहिश भी निकल जाती है और आपकी बॉडी ट्रेंड हो जाती है। इसके अलावा एक्सरसाइज, खाने पर कंट्रोल, समय पर सोना भी जरूरी है, तभी आप फिट रह सकते है।