इन एसेसरीज से गर्मियों में बालकनी को दें फ्रेश लुक
घर में बनी छोटी सी बालकनी हर किसी को अच्छी लगती है और जब बात गर्मियों की हो तो इसका महत्व काफी बढ़ जाता है। गर्मियों की सुबह की चाय हो या शाम की कॉफी बालकनी में बैठकर उसको एन्जॉय करने का अपना अलग ही मजा है। जब घर का यह छोटा सा प्लेस इतना सुकून देता है, तो क्यो न बालकनी को डैकोरेट करने के लिए इस समर सीजन में कुछ इंटरेस्टिंग किया जाए। बालकनी को यूनिक और फ्रेश लुक देने के लिए इन एसेसरीज का इस्तेमाल करें –
- विंड चाइम्स
विंड चाइम्स की मीठी सी आवाज से पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो होता है और काफी अच्छा महसूस होता है। बालकनी में इन गर्मियों में विंड चाइम्स लगाएं। इससे आपकी बालकनी को ब्यूटीफुल लुक मिलेगा।
- ग्रीनरी के लिए हो प्लांट्स
गर्मियों में बालकनी में फ्लावर पॉट या छोटे-छोटे गमलों में पौधे और फूल लगाएं। जितना ज्यादा हो सके उतने पौधें लगाएं। इससे बालकनी में ग्रीनरी रहेगी और आप फ्रेश फील करेंगे। जगह कम हो तो हैंगिंग प्लांट्स से बालकनी को सजाएं।
- फर्नीचर हो ख़ास
नैचुरली और स्टाइलिश लुक के लिए बालकनी में जूट की कुर्सियों का इस्तेमाल करें। आप कलरफुल प्लास्टिक चेयर्स का भी यूज़ कर सकते हैं।
- शैल हैंगिंग
बालकनी को डिफरेंट टच देने के लिए शैल हैंगिंग लगाएं। इससे बालकनी में बीच जैसी फीलिंग आएगी।
- लाइटिंग को न करें इग्नोर
बालकनी में लाइटिंग करना एकदम भी ना भूलें। इसके लिए आप कलरफुल लैंप शेड्स लगा सकते हैं।
