सलमान खान के फैन्स ने उन्हें रोमांस करते देखा है, उनकी दबंगई देखी है, उन्हें शर्माते भी देखा है और उनकी किक भी देखी है…अब बारी है उन्हें अखाड़े में कुश्ती करते, दुश्मनों को पटकते देखने का क्योंकि उनकी बहुचर्तित फिल्म सुल्तान का टीज़र लॉन्च हो चुका है। 

फिल्म में सलमान एक पहलवान सुल्तान अली खान के किरदार में दिखेंगे और टीज़र देखकर वो अपको किसी देसी पहलवान से कम नहीं लगेंगे। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर ने किया है और इसके निर्माता हैं आदित्य चोपड़ा।

 

फिल्म में सलमान खान के अलावा रनदीप हुड्डा, अमित साध और अनुष्का शर्मा भी मुख्य किरदार में दिखेंगी। फिल्म 6 जुलाई 2016 को रिलीज़ होगी। 

 

 

फिल्म का टीज़र यहां देखें-

 

YouTube video
 

ये भी पढ़े- 

देखें अनुष्का का ये धोबी पछाड़ अंदाज़

सुल्तान के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं अनुष्का