एक वेबसाइट के इंटरव्यू में जब सलमान से ये पूछा गया कि फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग के दौरान उनका अनुभव कैसा रहा, तो सलमान ने जो जवाब दिया उसकी वजह से उन्हें फैन्स ही नहीं, बल्कि महिला आयोग के गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल फिल्म के रेस्लिंग से जुड़े सीन्स के बारे में बात करते हुए सलमान ने बताया कि एक सीन में उन्हें 120 किलो के पहलवान को पांच अलग-अलग कैमरा एंगल के लिए 10 बार उठाकर फेंकना था। इस शॉट की शूटिंग 6 से 7 घंटे चली। थका देने वाले शूटिंग शेड्यूल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा की फिल्म की शूटिंग के बाद जब वे रिंग से बाहर आते थे, तो इतना थक चुके होते थे कि उन्हें किसी रेप की शिकार महिला जैसा महसूस होता था।

 

 

वैसे मौके पर मौजूद कई पत्रकारों का ये भी कहना है कि ऐसा कहते ही सलमान को अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने ये भी कहा ‘आई डोंट थिंक आई शूड हैव’ यानी मुझे लगता है मुझे ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। फिर उन्होंने कहा, ‘यह बहुत मुश्किल था…मैं चल भी नहीं पा रहा था, मैं चल भी नहीं पा रहा था।’ 

सलमान के इस बयान पर सोशल मीडिया में भड़के आक्रोश को देखते हुए उनके पिता सलीम खान ने लोगों से उनकी तरफ से माफी भी मांगी और ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘इसमें दो राय नहीं है कि जो सलमान ने कहा, जो उदाहरण जिस संदर्भ में दिया वो गलत है, लेकिन उसका इरादा गलत नहीं था।’ 

 

 



फिल्म ‘सुल्तान’ में सलमान खान एक पहलवान की भूमिका में दिखेंगे और इस फिल्म में उन्होंने पहली बार अनुष्का शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर किया है। 

 

ये भी पढ़ें –

जानिए किस दिन सलमान बांधेंगे सेहरा 

दबंग खान बन गए हैं पहलवान सुल्तान

देखें अनुष्का का ये धोबी पछाड़ अंदाज़

 

आप हमें फेसबुकट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।