अनुष्का शर्मा और सलमान खान की फिल्म ‘ सुल्तान ‘ इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है । इस फिल्म के लिए फिल्म की हीरोइन अनुष्का शर्मा ने 2 महीने तक रेस्लिंग की ट्रेनिंग ली है। वैसे अनुष्का की ये मेहनत बॉक्स ऑफिस पर क्या रंग लाएगी ये तो 6 जुलाई को ही पता चल पाएगा लेकिन ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया में अनुष्का हरियाणवी शेरनी के नाम से छा चुकी हैं।

 

 

ali abbas zafar
‏@aliabbaszafar
Haryane ki Sherni ” dhobi pachad master” @AnushkaSharma in action @SultanTheMovie

 

फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने ट्विटर पर अनुष्का की रेस्लिंग करते हुए इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है, ‘हरियाणवी शेरनी’, ‘धोबी पछाड़ मास्टर’ ‘ऐक्शन में अनुष्का’।

 

फिल्म की कहानी सुल्तान अली खान (सलमान खान ) के इर्द-गिर्द घूमती है जो कि एक प्रोफेशनल रेस्लर है और अपनी लाइफ में कई तरह की दिक्कतों का सामना करता है। 

 

 

इस फिल्म से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें