किंग खान यानी शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम की क्यूटनेस अक्सर शाहरुख खान के फैन्स का दिल जीत लेती है। हाल ही में शाहरुख के एक लाइव इंटरव्यू के दौरान अबराम शाहरुख के पास चले आए और उन्हें बताने लगे कि कैसे उनके अंगूठे में चोट लगी है। एक तरफ जहां अबराम को रूम में आता देख पत्रकारों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखर गई, शाहरुख भी रुक गए और अबराम के अंगूठे को किसी आम पैरेन्ट की ही तरह सिर्फ एक किस और थोड़े से प्यार-दुलार से ठीक कर दिया। 

देखिए ये वीडियो-
 



 
 
अबराम बॉलीवुड के उन बच्चों में शामिल हैं जो अपने जन्म से ही मीडिया की नज़र में छाए हुए हैं और दूसरे सेलिब्रिटी किड्स के मुकाबले ज्यादा कैंमरा फ्रेंडली हैं। शाहरुख भी अकसर अपने फैन्स के लिए अपने सोशल साइट्स पर अपने बच्चों की तस्वीरें डालते रहते हैं जिनमें अबराम की फोटो भी शामिल है। खुद शाहरुख ने अपने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि अबराम शाहरुख की हर फोटो में शामिल होना चाहते हैं और अगर उन्हें फ्रेम से हटाया जाए तो वो गुस्सा होने लगते हैं। 
 
 

At the Sri Darbar Sahib. Peace and love and all feelings beautiful. Thank u Amritsar.

A photo posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on



 
 
ये भी बता दें कि शाहरुख के पर्दे पर भले ही रोमांटिक हीरो की इमेज है, लेकिन शाहरुख के जानने वाले जानते हैं कि वो एक केयरिंग और प्रोटेक्टिव पेरेन्ट भी हैं। हाल ही में शाहरुख अकेले अबराम को लेकर अम़तसर भी गए थे और शाहरुख का कहना है कि अबराम बहुत एंजॉय करते हैं और उन्हें संभालने में कोई दिक्कत नहीं आती। 
 
 
ये भी पढ़े- 
 
 
 
 
आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।