Runway 34 Review
Runway 34 Review and Rating

Runway 34 Review: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन ने अपनी फिल्म रनवे 34 से साबित कर दिया है कि वह एक मंझे एक्टर ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन डायरेक्टर भी हैं। ड्रामा और थ्रिलर से भरी यह फिल्म आपको अपने साथ ही हवाई उड़ान पर ले जाती है। जहां इन दिनों बॉलीवुड में साउथ की फिल्मों की रीमेक बनाई जा रही है वहीं अजय देवगन ने ओरिजिनल कॉन्टेंट को चुना है। इस मूवी की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है, कुछ साल पहले घटी ये घटना है जिसे बड़ी खूबसूरती से स्क्रीन पर उतारा गया है। इस मूवी में अजय देवगन ने पायलट विक्रांत खन्ना का रोल किया है वहीं को पायलट तान्या अल्बुकर्क का रोल रकुल प्रीत सिंह ने निभाया। अमिताभ बच्चन का किरदार डीजीसीए की जांच कमेटी के अधिकारी नारायण का है, जो तर्कों, मनोवैज्ञानिक तरकीबों और सबूतों के दम पर सच साबित करने में माहिर हैं। फिल्म में आपको बोमन ईरानी एयरलाइंस के मालिक के किरदार में नजर आएंगे जो एक हार्ड कोर बिजनेस मैन है, इसके आलावा अजय की पत्नी का रोल आकांक्षा सिंह ने किया है।

रनवे 34 फिल्म 2015 की सच्ची घटना पर आधारित कहानी है, जब खराब विजिबिलिटी की वजह से दुबई से कोचीन फ्लाइट को एक भंयकर दुर्घटना से बचाया गया था, और दक्षिण भारत के दूसरे एयरपोर्ट पर डाइवर्ट कर दिया गया था। फिल्म में दिखाया गया है कि फ्लाइट खराब मौसम की वजह से लैंड नहीं कर पाती और ऐसे में 150 यात्रियों की जान खतरे में होती है। फर्स्ट हार्फ आपकी पलके झपकने भी नहीं देगा। हवा में गोते खाते इस फ्लाइट में आप खुद को महसूस करेंगे। फिल्म में अजय देवगन पायलट के अवतार में कमाल के लग रहे हैं उनकी खामोशी और आंखो से एक्टिंग आपको खूब पसंद आने वाला है। सेकंड हाफ में लैंडिंग के बाद कोर्ट रूम ड्रामा थोड़ा स्लो है जिससे आपको लग सकता है कि फिल्म खींच रही है। 
लेकिन इस दौरान स्क्रीन प्ले कमाल की है। अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, बोमन ईरानी के बीच के सवाल- जवाब और आंखों से इशारे आपको नतीजे के बारे में बार-बार सोचने पर मजबूर करेगा। कोर्ट रूम ड्रामा के दौरान एक सीन में अमिताभ रकुल पर चिल्लाते हैं यह सीन से आप खुद को इतना जुड़ा हुआ पा सकते हैं कि आपकी भी धड़कन थोड़ी तेज होगी।

फिल्म में कई दमदार डायलॉग्स है जिसमें एक सीन में नारायण वेदांत (अमिताभ बच्चन)  कैप्टन विक्रांत खन्ना (अजय देवगन) को सलाह देते हुए कहते हैं। कि “गलती करने के बाद आप तीन ही चीज कर सकते हैं, गलती को मानना, गलती से सीखना और दोबारा कभी उस गलती को ना करना”

बता दें कि बॉलीवुड में काफी लंबे समय से कुछ नया नहीं देखा जा रहा है, लेकिन रनवे 34 को देखकर आप कहेंगे कि ये कुछ नया और अलग ओरिजिनल है। अजय देवगन ने बतौर एक्टर और डायरेक्टर फिल्म में बैलेंस अच्छे से बनाया है। 

Leave a comment