Entertainment news: रोज रोज काम काज की झझंट से झुटकारा पाने के लिए व्यक्ति एंटरटेनमेंट का सहारा ले ही लेता है। अगर आप भी फिल्म और वेब सीरीज देखने के शौकीन है तो अप्रैल के महीने में आपके लिए खास खुशियों से भरा फिल्मों का पिटारा है। अप्रैल में भारतीय फिल्मों और वेब सीरीज की लाइन लगी है। बड़ी-बड़ी बॉलीवुड फिल्मों से लेकर रोमांचक थ्रिलर तक, अब आपको फिलहाल महीने भर चलाने के लिए बहुत कुछ है।
आगे बढ़ने से पहले आइए कुछ प्रमुख फिल्मों और वेब सीरीज पर एक नज़र डालते हैं जिन्हें आप अप्रैल 2022 में देख सकते हैं।
अप्रैल 2022 में भारतीय वेब-सीरीज रिलीज़ हो रही हैं।
1. गुल्लक’। (सीजन 3)
2. ‘अभय’ (सीजन 3)
3. ‘माई’
अप्रैल 2022 में रिलीज होने वाली भारतीय फिल्में
1. “दसवी “
2. ‘जर्सी’
3. ‘रनवे 34’
गुल्लक सीजन 3 :

अगर आपने ये शो पहले देखा होगा तो आप जानते ही होंगे की ये कितना लोकप्रिय था। जिसके चलते इसके पहले ही दो सीजनआ चुके हैं। दर्शकों की बढ़ती रुचि और डिमांड के चलते इसका तीसरा सीजन भी आ गया है। आपको पता होगा कि शो के पहले दो सीज़न ने मध्यवर्गीय भारतीय सपनों और आकांक्षाओं के चित्रण के लिए अपार लोकप्रियता हासिल की। यह सीरीज मिश्रा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें ऐसे पात्रों का एक समूह शामिल है, जो एक दूसरों की समस्याओं को नज़रंदाज़ नहीं कर सकता है और इस प्रक्रिया में एक-दूसरे की मदद करते हुए अपने सपनों को पूरा करने की पूरी कोशिश करते हैं। इसी तरह तीसरा सीज़न भी परिवार के सबसे बड़े बेटे के इर्द-गिर्द घूमता दिखाई देता है जो आजीविका कमाने लगता है।
अगर आप पहले के दो सीजन देख चुके हैं और तीसरा सीजन देखना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि रिलीज की तारीख: 7 अप्रैल, सोनीलिव पर है।
अभय ( सीजन 3):

इस थ्रिलर फ्रैंचाइज़ी के तीसरे सीज़न में कुणाल खेमू अभय प्रताप सिंह के रूप में वापस आ गए हैं। इस सीज़न में, वह एक हत्यारे को ट्रैक करने की ज़िम्मेदारी को उठाते हैं। जो अपराध करने के बाद कई निशान छोड़ देता है। आपको बताते चलूं पहले दो सीज़न के पैटर्न के बाद, यह भी एक रोमांचक सीट थ्रिलर है जो आपको अंत तक बांधे रखेगी।
माई :

साक्षी तंवर को तो आप जानते ही होगें जो अपनी एक्टिंग से लोगो को अपना फैन बना लेती हैं। जैसे की हर बार वो कुछ न कुछ अलग रोल करते नज़र आती है वैसे ही इस बार वो बिलकुल अलग रोल में नजर आएगी। इस शो में साक्षी तंवर एक प्रतिशोधी ( बदला लेने वाली) माँ की भूमिका निभाती हैं जो अपनी बेटी की हुई दुर्घटना की जाँच करने के लिए निकलती है। इस थ्रिलर के इस इमोशनल रोलरकोस्टर में, उसका चरित्र अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए शक्तिशाली राजनेताओं, नौकरशाहों और पुलिस से निपटने के बारे में है। साक्षी एक ऐसी महिला की भूमिका में नज़र आ रहीं हैं जिसे दुःख और गुस्से के कगार पर धकेल दिया जाता है।
इस शो की रिलीज की तारीख: 15 अप्रैल, नेटफ्लिक्स इंडिया पर
ये तो हुई अब तो वेब सीरीज की बात अब बात कर लेते हैं की इस अप्रैल आप कौन कौन सी फिल्में देख सकतें हैं जो आपकी बोरियत भरी जिंदगी में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएगी ।
दसवीं :

बात करते हैं फिल्मों की तो इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर आपको फिल्मों का बिल्कुल न्यू कलेक्शन मिल जायेगा। दसवी फिल्म में अभिषेक बच्चन ने मुख्यमंत्री गंगा राम चौधरी की भूमिका निभाई है, जिन्हें एक जांच लंबित न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जेल में बिताए अपने समय के दौरान, गंगा ने अपनी 10 वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने और परीक्षा पास करने का फैसला किया। निमृत कौर ने उनकी पत्नी की भूमिका निभाई है, जिसे जेल में रहते हुए गंगा के कार्यालय पर कब्जा करने के लिए मजबूर किया जाता है। यामी गौतम धर का किरदार एक पुलिस अफसर का है जो लगातार गंगा से भिड़ता रहता है। ट्रेलर से तो यह एक मजेदार फिल्म नज़र आ रही है जो शिक्षा के महत्व के इर्द-गिर्द घूमती है।
इसकी रिलीज की तारीख: 7 अप्रैल, नेटफ्लिक्स इंडिया पर
जर्सी:

स्पोर्ट्स को लेकर बॉलिवुड में बनी फिल्में दर्शकों को ख़ास तौर से प्रभावित करती हैं। महामारी के कारण कई बार स्थगित होने के बाद, स्पोर्ट्स ड्रामा जर्सी आखिरकार रिलीज के लिए तैयार है। मुख्य भूमिकाओं में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर अभिनीत, फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति पर केंद्रित है जो अपने बेटे की खातिर फिर से क्रिकेट खेलने का फैसला करता है। हालाँकि, इससे उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में कई जटिलताएँ आती हैं।
इस फिल्म की रिलीज की तारीख: 14 अप्रैल, सिनेमाघरों में
रनवे -34:

वास्तविक जीवन की स्थिति पर आधारित इस फिल्म में अजय देवगन एक रिप्यूटेडेड पायलट की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे एक उड़ान की आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए निलंबित कर दिया जाता है। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह उनके सह-पायलट की भूमिका निभाती हैं जो उनके साथ गंभीर स्थिति का सामना करती हैं। वहीं दूसरी ओर, अमिताभ बच्चन एक अधिकारी की भूमिका निभाते हैं, जिसे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा जाता है। ट्रेलर से ऐसा लगता है कि यह देवगन और बच्चन के किरदारों के बीच की लड़ाई है।
इसकी रिलीज की तारीख: 29 अप्रैल, सिनेमाघरों में
उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा तो आप इनमे से कौन सी फिल्म या वेब सीरीज देखना पसंद करेंगे हमें कमेंट करके बताएं।
