प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस 4 जनवरी को हुई वैनिटी फेयर प्री-गोल्डन ग्लोब्स पार्टी के दौरान एक साथ पहुंचे। इस कपल के वहां पहुंचते ही कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी।
इन दोनों को हमेशा से ही बेस्ट कपल की लिस्ट में गिना जाता रहा है। ऐसे में दोनों के लुक पर भी अक्सर फैंस के बीच चर्चा होती रहती है।
प्रियंका से लेकर निक तक का ड्रेसअप हमेशा कमाल का रहता है। लेकिन लगता है इस बार प्रियंका का लुक फैंस को ज्यादा नहीं भाया। क्योंकि उनके फैंस इस लुक की ज्यादा तारीफ करते हुए नजर नहीं आए।

प्रियंका ने ड्रेस में ब्लैक टॉप और सीक्विंड स्कर्ट था। उनके स्कर्ट में एब्सट्रेक्ट बना हुआ था। उन्होंने अपने आउटफिट के साथ गोल्ड मैट इयररिग्ज़ को स्टाइल किया था।
एक्ट्रेस ने अपने इस लुक में अपने बालों को बन बनाया हुआ था और कम से कम मेकअप किया था।

हालांकि, इस जोड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल तो ख़ूब हुईं लेकिन फैन्स प्रियंका के आउटफिट से कुछ खास इम्प्रेस नहीं हुए।

प्रियंका के कुछ फोलोवर्स और फैन्स ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए लिखा कि उन्हें आउटफिट बिल्कुल पसंद नहीं आया।

