एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हर किसी को #CoupleGoals देते आए हैं और उसका सबूत है उनकी तस्वीरें। अब ऐसे में हाल ही में इस कपल से सोशल मीडिया पर अपनी बीते संडे की तस्वीरे शेयर की है, जिसमें वह दोनों अपने संडे को काफी एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
प्रियंका और निक ने इंस्टाग्राम पर घुड़सवारी करते हुए की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। यह फोटो कैलिफोर्निया के कारपिनटेरिया की है।
निक ने यह तस्वीरें शेयर करते हुए ‘संडे’ लिखा। तस्वीरें देखकर यह तो साफ है कि निक और प्रियंका ने अपना संडे काफी अच्छे से स्पेंड किया है।
तस्वीरों में प्रियंका और निक दोनों काउबॉय लुक में नजर आ रहे हैं।
फैंस को उनकी यह तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- क्यूटेस्ट काउबॉय।
यह भी पढ़िए-