Ittu Si Baat
Ittu Si Baat Movie Review

इस हफ्ते रिलीज हुई “Ittu Si Baat” नए स्टार कास्ट को लेकर बनाई गई प्यारी सी फिल्म है जिसको देखते समय आप भी उनके कहानी में घुल मिल जाएंगे फिल्म इत्तु सी बात की कहानी बिट्टू शुक्ला (भूपेंद्र जदावत) की कहानी है, जो एक छोटे शहर का साधारण और महत्वाकांक्षी क्रिकेटर है, जो सपना (गायत्री भारद्वाज) जो बचपन का एक तरफा प्रेमिका है। सपना अपनी कॉलेज की सहेली को बातो बात में अपनी इच्छा की उसे उसका बॉयफ्रेंड उसके जन्म दिन पर आईफोन गिफ्ट कर दे तो उसको वह खुले आम आई लव यू बोल देगी। यह बात बिट्टू शुक्ला सुन लेता है। बिट्टू शुक्ला उसके जन्म दिन पर आईफोन देने का जद्दो जहत शुरू करता है जब आईफोन देने का जद्दो जहत पूरा होता है तब सपना को कोई और आईफोन दे देता है।

पूरी फिल्म इसी बात पर आधारित है फिल्म में हल्की फुलकी कॉमेडी है परन्तु निर्देशक ने पूरी फिल्म को बांध कर रखी है इस कारण शायद दर्शक कहीं भी बोर नहीं होंगे। फिल्म के कलाकार भूपेंद्र जड़वत, रविकुमार, फरीदा जलाल, विजेंद्र काले , इत्यादि ने अच्छी एक्टिंग किया फिल्म के निर्देशक अदनान अली है।

Ittu Si Baat
Movie Review

निर्देशक में फिल्म को बांधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है फिल्म के गाने दर्शकों को लुभाते हैं लास्ट गाना काफी मनमोहक बंद पड़ा है जो कानों को अच्छा लगता है फिल्म में कलाकार नए जरूर है लेकिन उन्होंने फिल्म को बेहतर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है इसीलिए मैं स्टारकास्ट होने के बावजूद भी फिल्म में पकड़ है और आप लास्ट फिल्म को देखने को मजबूर हो जाते हैं लास्ट में जो मैसेज है वह हर प्यार करने वाले युवाओं को रास्ता दिखाता है फिल्म की पूरी शूटिंग बनारस में हुई है

Leave a comment