इस समय जिधर देखो, आप ही नज़र आ रही हैं, फिर चाहे वो टीवी, फिल्म, डिजिटल स्पेस, रिऐलिटी शो और सोशल मीडिया ही क्यों ना हो?
ऊपरवाले की मेहरबानी है कि इतना सब काम कर रही हूं। मुझे इस बात का अच्छी तरह एहसास है कि मैं बहुत सारी चीजें एक साथ कर रही हूं। रियलिटी शोज में आती रहती हूं, टीवी में आपने देखा ही है, अवॉर्ड शो की बात करें, वेब की बात करें या फिर सोशल मीडिया की, नजर न लगे, कोशिश कर रही हूं कि हर जगह अपनी छाप छोडूं और अच्छा काम करूं।
बिग बॉस के बाद जो साल बीता कैसा रहा और यह जो नया साल शुरू हुआ है, खुद को कहां देखना चाहती हैं?
पिछला साल बहुत ही फलदाई था मेरे लिए, मैंने कई अच्छी-अच्छी फिल्मों में शूट किए हैं, जो दर्शक धीरे-धीरे देखेंगे, इसके बाद मैंने कान फिल्म महोत्सव में वॉक किया, कोमोलिका जैसा रोल किया और इस साल फल मिलने की बारी है। मैं अभी भी दिन-रात शूटिंग कर रही हूं, जो मार्च या अप्रैल में दिखाई देगा।
आपकी फिल्म ‘हैक्ड’ का ट्रेलर रिलीज़ होते ही नंबर 1 की ट्रेंडिंग में था, दूसरे दिन भी यही हाल था। आपका स्टारडम छुपे रुस्तम की तरह है?
देखिए, बात तो आप सही कर रहे हैं, किसी की नजर न लगे, लेकिन मैं इस कामयाबी के लिए बहुत कड़ी मेहनत कर रही हूं। आज भी आपके साथ इंटरव्यू कर रही हूं, लेकिन बीती रात मैं शूट करके आई हूं। काम के मामले में मैं अपना 100 प्रतिशत नहीं, बल्कि 1000 प्रतिशत दे रही हूं, ताकि फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक जगह बना सकूं। शाहरुख खान या सलमान खान जैसे बड़े सुपरस्टार्स ने बहुत ज्यादा कड़ी मेहनत की है, सालों-साल, तब जाकर आज उनका स्टारडम इतना पावरफुल है। आज मेरी डेब्यू फिल्म ‘हैक्ड’ का ट्रेलर आया है और मेरी इस छोटी फिल्म का कम्पटीशन कई बड़े स्टार्स की फिल्मों के साथ है, उसके बावजूद मेरी फिल्म का ट्रेलर 2 दिनों तक सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है, इतने सारे लाइक्स और व्यूज हैं, जोकि मैंने उम्मीद ही नहीं की थी क्योंकि छोटी फिल्म है। हमारी फिल्म का कॉन्टेंट बहुत अच्छा है, इसलिए मैंने इस फिल्म का चुनाव किया था।
आप अपनी फिल्म को छोटी फिल्म क्यों कह रही हैं?
अपनी फिल्म को छोटी फिल्म इसलिए कह रही हूं क्योंकि हमारी फिल्म का बजट 100 करोड़ वाला नहीं है, हमारी फिल्म की कहानी मजबूत है, फिल्म का कॉन्टेंट तगड़ा है, विषय रोमांचक है, इसलिए लोग इस फिल्म के ट्रेलर से खुद को कनेक्ट कर पा रहे हैं और यह जो सोशल मीडिया में ट्रेंडिंग है, वह ऑर्गेनिक है।
बिग बॉस से लेकर अब तक आपने जो भी काम किया, आपकी आलोचना भी जमकर हुई है, सोशल मीडिया की इस नेगेटिविटी को किस तरह हैंडल करती हैं?
किसी की नजर न लगे, लेकिन पिछले डेढ़ साल से मुझे किसी भी तरह की कोई आलोचना सुनने को नहीं मिली है, पहले जरूर बहुत नेगेटिव बातें होती थीं। आजकल अच्छी-अच्छी बातें सुन रही हूं खुद के बारे में। बिग बॉस एक रियलिटी शो है, स्क्रिप्टेड नहीं है, लेकिन उस शो को बहुत ही ज्यादा बेहतरीन ढंग से एडिट किया जाता है, मेकर्स 24 घंटे की फुटेज में 1 घंटे का कॉन्टेंट निकालना अच्छी तरह जानते हैं। जब आप बाहर निकलते हैं तो लोग आपकी एक दूसरी पर्सनैलिटी देखते हैं और मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। मुझसे उन लोगों ने माफी मांगी, जिन लोगों ने मुझे ट्रोल किया था, मेरी आलोचना की थी, यह भी मेरे लिए बड़ा अचीवमेंट है।
आज के युवाओं को सोशल मीडिया की वजह से कई बार नेगेटिविटी का सामना करना पड़ता है, किस तरह इससे निपटना चाहिए, युवाओं को सलाह दें?
ऐसा जब भी हो आपको अपनी सोच पर काम करना है, वह कहते हैं न कि जब आपके बारे में लोग बात करना शुरू कर दें तो इसका मतलब है आप कामयाबी की तरफ बढ़ रहे हैं। लोगों का काम बातें करना है, इन लोगों का क्या है, लेकिन आप कमेंट्स पर ध्यान मत दें। ट्रोलर्स की बातों से इफेक्ट नहीं होना चाहिए, उनका तो यही काम है।
कान फिल्म महोत्सव में जब कोई एक बार जाता है, बार-बार जाने का मौका मिलता है, क्या इस साल भी कान की तैयारी है?
मैं भी बार-बार जाऊंगी कान फिल्म महोत्सव, मेरी एक और इंडो-हॉलिवुड फिल्म है, अभी कान फिल्म महोत्सव के लिए फिल्म भेजने का काम शुरू नहीं हुआ है, जैसे ही फिल्म के सिलेक्शन का काम शुरू होगा, हम इस साल भी अपनी फिल्म भेजेंगे। इस बार मेरा सपना है कि मेरी फिल्म का ऑफिशियल सेलेक्शन हो, 70-75 साल पहले सत्यजीत रे की फिल्म का ऑफिशियल सेलेक्शन हुआ था, तब से अब तक वह जगह खाली है, इस बार मुझे अपनी उस फिल्म से उम्मीद है कि वह सेलेक्ट होगी और मुझे कान में रेड कार्पेट पर वॉक करने का मौका फिर मिलेगा।
आप जब टीवी छोड़ कर आई थीं, इस तरह की सफलता की उम्मीद थी?
करियर कहां उज्जवल होगा, यह बताना किसी के बस में नहीं है, जब तक आप कोई काम करेंगे नहीं, तब तक पता नहीं चलेगा। मैं टीवी में बहुत लकी रही हूं, देश के संबसे पॉपुलर और बड़े शो ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम किया, इसके बाद डिजिटल में काम किया और अब फिल्म में आ रही हूं। मैंने बहुत रिस्क लिए हैं, मैं टीवी पर जिस मुकाम पर हूं, एक आर्थिक सिक्यॉरिटी थी, लेकिन मैंने वह सब छोड़कर उससे आगे जाने के लिए रिस्क लिया, यह आसान निर्णय नहीं था, शायद इसी वजह से बहुत सारे टीवी ऐक्टर्स टीवी छोड़ नहीं पाते हैं, क्योंकि वह फाइनेंशल सिक्यॉरिटी छोड़ नहीं पाते हैं। उस समय आप 10-12 घर तो बना लेते हैं, लेकिन मैं उस फाइनेंशल सिक्यॉरिटी में फंसना नहीं चाहती थी। मुझे एक एक्टर के तौर पर क्रिऐटिव संतुष्टि चाहिए, मुझे अलग-अलग काम करना है, अलग-अलग किरदार निभाने हैं और अपनी ऑडियंश को संतुष्ट भी करना है। अगर मुझे दर्शकों ने इतना प्यार दिया है तो मेरा भी फर्ज बनता है कि एक एक्टर के तौर पर मैं उनको अपना अलग-अलग रूप दिखाऊं, मैं इन दिनों इसी पर काम कर रही हूं।
टीवी पर वापसी करेंगी?
फिलहाल तो ब्रेक लिया है, लेकिन भविष्य में अगर कभी कुछ हुआ तो जरूर देखेंगे।
आप रीडर्स को क्या ब्यूटी टिप्स देंगी?
खूब पानी पीजिए, यह बहुत जरूरी है। हैल्दी और फ्रैश भोजन करिए और फिट रहने के लिए नियम से रोज थोड़ी एक्सरसाइज करिए। एक्सरसाइज बहुत जरूरी है, इससे आपके स्किन के पोर्स खुलते हैं, जब पोर्स खुलेंगे तो स्किन सांस ले सकेगी। सबसे जरूरी है कि स्ट्रेस से दूर रहें।
अपने बैग में कौन सी चीजें हमेशा साथ रखती हैं?
मैं हैवी ट्रैवलर हूं, घर से बाहर निकलती हूं तो बड़ा बैग साथ होता है। मैं चाहे एक दिन के लिए बाहर निकलूं या चार दिन के लिए, अपने साथ पूरा बड़ा बैग रखती हूं, सुई, नेल कटर, मोबाइल, चार्जर, पिन, टिफिन, बैंडड और कुछ जरूरी दवाइयां, मतलब सब कुछ।
