हसीन दिलरूबा बन तापसी फिर ढाएंगी सितम: Haseen Dillruba 2 Movie
Phir Aayi Haseen Dillruba

Haseen Dillruba 2 Movie: हसीन अंदाज और कातिलाना अदाओं से वो हसीना एक बार फिर प्‍यार का इम्तेहान लेने आ रही है। हम बात कर रहे हैं तापसी पन्‍नू की। जिन्‍होंने हसीन दिलरूबा बन विक्रांत मेसी को प्‍यार में सारी हदें पार करने पर मजबूर कर दिया था। 2021 में उनकी फिल्‍म ‘हसीन दिलरूबा’ नेत्फ्लिक्स पर स्‍ट्रीम हुई थी। हाल ही में तापसी ने इसके सीक्‍वेल ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ का पोस्‍टर अपने इंस्‍टाग्राम पर फैंस के साथ शेअर किया। फिल्‍म में उनके साथ विक्रांत मेसी और सनी कौशल मुश्‍य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्‍म का डायरेक्‍शन आनंद एल रॉय ने किया है।

Haseen Dillruba 2 Movie: फिर आ रही है हसीन दिलरूबा

‘एक नए शहर में, फिर एक बार….  तहलका मचाने आ रही है, हमारी हसीन दिलरूबा’ इस कैप्‍शन के साथ तापसी ने अपने इंस्‍टा हैंडल के जरिए ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ का पोस्‍टर शेयर किया है। पोस्‍टर में तापसी का बैक से पिक्‍चर लिया गया है। वे ताजमहल के सामने बैठी दिख रही हैं। पोस्‍टर को देख कर लग रहा है कि इस बार फिल्‍म की कहानी आगरा शहर में दिखाई जाएंगी। तापसी पन्‍नू और विक्रांत मेसी ने पिछली फिल्‍म में प्‍यार से जुनून तक हर रंग को पर्दे पर बखूबी पेश किया था। इस बार देखना है कि हसीन दिलरूबा इस बार अपने प्‍यार में किसको किस हद तक ले जाएगी। हसीन दिलरूबा देख फैंस को आस पास की प्रेम कहानी सी लगी। लेकिन फिल्‍म के ट्विस्‍ट ने दर्शकों का दिल जीत लिया। दर्शकों को ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ का बेसब्री से इंतजार है। वे जानना चाहते हैं कि आखिरकार इस बार हसीना और उसके प्‍यार में पागल पति की जिंदगी में क्‍या सस्‍पेंस होने वाला है।

पागलपन की हदें पार की हसीन दिलरूबाने

Haseen Dillruba 2 Movie
Haseen Dillruba

‘प्‍यार जबतक पागलपन की हद से न गुजरे जो वो प्‍यार ही कैसा’ तापसी और विक्रांत के इस डायलॉग ने ‘हसीन दिलरूबा’ के प्‍यार में डूबने पर मजबूर कर दिया था। इस फिल्‍म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। इस सस्‍पेंस थ्रिलर में तापसी ने जहां बड़े शहर की मॉडर्न लड़की का किरदार निभाया था। वहीं विक्रांत छोटे शहर के सीधे सादे युवक की भूमिका में नजर आए थे। विक्रांत और तापसी शादी के बाद एक दूसरे से अलग होने की वजह से ठीक से जुड़ नहीं पाते हैं। तभी विक्रांत का कजिन जो एडवेंचर स्‍पोर्ट्स कराता है उसकी एंट्री होती है। तापसी उसके प्रति आकर्षित हो जाती हैं। वे उसके साथ भाग जाने तक को तैयार हो जाती हैं। लेकिन वो तापसी का धोख देकर चला जाता है। विक्रांत तापसी को इतना प्‍यार करता है कि सबकुछ जानने के बाद भी उससे अलग नहीं हो पाता। वो अजीब से दर्द से गुजरता है। तापसी भी उसके इस प्‍यार को समझ उसकी माफी के लिए जी जान से प्रयास करती है। एक बार फिर उनकी जिंदगी में तूफान लाने के लिए विक्रांत के कजिन की एंट्री होती है। तापसी और विक्रांत उससे बदला लेने के लिए प्‍लान बनाते हैं। इस प्‍लान में विक्रांत के साथ उसके कजिन के मौत शामिल होती है। लेकिन विक्रांत ने खुद को बचाने के लिए भी प्‍लान बना रखा था। तापसी पर पोलिस शक करती है कि उसने विक्रांत को मार दिया। लेकिन अंत में तापसी बच जाती हैं और विक्रांत उसके साथ शहर छोड़ कहीं और निकल जाते हैं। प्‍यार और जुनून की इस कहानी ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया था। देखते हैं इस बार हसीन दिलरूबा के लौटने पर प्‍यार किस हद से गुजरता है।

तापसी किरदारों में वैराइटी तलाश करती हैं

तापसी पन्‍नू उन अदाकाराओं में से हैं जो अपने किरदारों के साथ एक्‍स्‍पेरीमेंट करना पसंद करती हैं। वे पर्दे पर हमेशा कुछ अलग करती नजर आती हैं। उनकी फिल्‍मों में कहानी ही मेन हीरो होती है। जिसमें वे अपनी बेहतरीन अदाकारी से जान फूंक देती हैं। तापसी की चाहे ‘थप्पड़’ हो या रश्मि रॉकेट और या फिर शाबाश मिठू ऐसी बहुत सी फिल्‍मों में उन्‍होंने दशर्कों का दिल जीता है। लीक से हटकर फिल्‍म कर अपनी पहचान बनाने वाली तापसी आने वाले समय में बॉलीवुड के बादशाह के साथ ‘डंकी’ में भी नजर आएंगी।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...