कोरोना काल के बीच लॉकडाउन के दौरान सरकार ने कई तरह की गाइडलाइन जारी की थीं। जिसके तहत बहुत सी चीजों में प्रतिबंध भी लगा दिया गया था। इसमें बॉलीवुड से जुड़े सिनेमा घर भी शामिल रहे। देखा जाए तो बीता 2020 किसी के लिए भी खास नहीं रहा। क्योंकि पूरे साल कोई भी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हुई। लेकिन इस दौरान वेब सीरिज यानि की ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बखूबी बनाई है। जहां घर बैठे दर्शकों का मनोरंजन तो हुआ ही है, एक्टर्स ने भी अपने फैंस से अपना जुड़ाव कायम रखा। 

शायद यही एक वजह रही है कि आज भी ज्यादातर सिनेमा की जगह सीरीज ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज की जा रही हैं और तो और लोग इन वेब सीरिज को काफी पसंद कर रहे हैं। इस ही प्लेटफार्म से लोगों के दिल में अपनी खास जगह बनाने वाली एक बेहतरीन अदाकारा एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका से गृहलक्ष्मी के साथ एक खास मुलाकात की और फिर चल पड़ा कुछ बातों का सिलसिला। जिसमें उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी बहुत सी बातों को साझा किया।  

ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म को अनुप्रिया का थैंक्यू– एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ओटीटी पर रिलीज हुई वेब सीरिज में आश्रम, असुर और सैक्रेड गेम्स 2 में नजर आई। अनुप्रिया ने कहा कि ओटीटी की हमेशा एहसानमंद रहेंगी क्योंकि इसी प्लेटफ़ॉर्म के जरिये अनुप्रिया अपने फैंस के साथ अपना जुड़ाव कायम रख सकीं। दरअसल साल 2020 बॉलीवुड के लिए काफी भारी रहा है। कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें काम तक नहीं मिला। लेकिन वो कम से कम काम तो कर रही थीं। अनुप्रिया की मानें तो इस साल भी उनके पास ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म में रिलीज होने वाली वेब सीरिज की लाइन लगी है। जिसके लिए उन्होंने थैंक्यू भी कहा।

अनुप्रिया के शब्दों में गृहलक्ष्मी-अपने एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने गृहलक्ष्मी टीम को बड़े ही खास अंदाज में गृहलक्ष्मी का मतलब समझाया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि वे बेहद सफाई पसंद गृहलक्ष्मी हैं। उनको वर्कप्लेस पर भी सफाई पसंद है। यही नहीं अपनी वैनिटी भी साफ रखती हैं। वे टाइम मैनेजमेंट सीख रही हैं। उनकी कोशिश रहती है कि काम के साथ घर पर वापिस न जाएं। अनुप्रिया यदि वर्क प्लेस पर होती हैं तो अपना फोन स्विच ऑफ कर देती हैं ताकि काम पर फोकस कर सकें और यदि घर पर होती हैं तो बिल्कुल रिलैक्स रहना चाहती हैं। 

अनुप्रिया के लिए पहचान वाला साल– एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका का कहना है कि साल 2020 में उनकी तीन वेब सीरिज को रिलीज किया गया। बात अगर आश्रम की करें तो महामारी की स्थिति के बाद भी लोगों ने इसे काफी पसंद किया। अनुप्रिया का ये भी कहना है कि, बीता हुआ साल शुरू से ही उनके लिए काफी अच्छा रहा। क्यंकि वो अपने दर्शकों से जुड़ी रहीं। लॉकडाउन के लगते ही उनकी वेब सीरिज असुर ने भी लोगों का दिल जीता। उनके पास अब मौके और भी हैं, और वेब सीरिज भी। जो होने सफलता के लिए और मौके देंगे। 

ओटीटी को लेकर अनुप्रिया की राय– एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ने ओटीटी को लेकर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि ओटीटी को सबसे ज्यादा युवा पसंद करते हैं। कोरोना के बीच ओटीटी ने अपनी अलग जगह बनाई है। साल 2017 में अनुप्रिया ने ओटीटी में काम करना शुरू किया था। उन्होंने ये कभी नहीं सोचा था कि आज के समय में इस प्लेटफ़ॉर्म का लेवल ही कुछ अलग होगा। अनुप्रिया ने कहा कि ओटीटी में वापसी का उनका फैसला बिलकुल सही था। आज का समय देखा जाए तो हर कोई इस प्लेटफ़ॉर्म का हिस्सा बनना चाहता है और इससे हमारा देश भी आगे विकास की ओर बढ़ रहा है।

ओटीटी ने बदला करियर– एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका की मानें तो ओटीटी अपने आप में एक बड़ी क्रांति है। जिसके जरिये कई एक्टर्स ने अपने करियर को आगे बढ़ाया है, और देश में एंटरटेनमेंट का नजरिया भी बदल दिया है। इसमें हर तरह की स्वतंत्रता है। अपने खुले विचार और व्यक्तित्व को रखने का मौका मिलता है। अनुप्रिया का कहना है कि आने वाले दिनों में बहुत से फ़िल्में हैं जो ओटीटी पर रिलीज होंगी। जिनमें वे अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगी।

असल जिंदगी में किरदार-वे अपना मी टाइम अपनी फैमिली के साथ बिताना चाहती हैं। जब उनसे असल जिंदगी के किरदार को लेकर सवाल किये गये, तो बहुत ही खूबसूरती के साथ उन्होंने जवाब दिया कि असल जिंदगी में वह एक बेटी, बहन और बुआ व मौसी का रोल बखूबी निभाती हैं। उनकी दो बहनें एक भाई है। उनका रिश्ता अपने पेरेंट्स के साथ बिल्कुल बिंदास है। वह अपने पैरंट्स से कुछ नहीं छिपाती। यही नहीं उनका कहना है कि वह अपनी बात को समझाने और उनकी बात समझने की पूरी कोशिश करती हैं।

रिश्तो की गहराई की समझ-उनका रिश्ता बड़ी बहन के साथ कुछ कुछ ममत्व पूर्ण तो उनके बच्चो के साथ दोस्ताना है। असल में बड़ी बहन और उनके बीच में उम्र का फासला थोड़ा ज्यादा है। इसलिए बच्चे अब बड़े हो गए हैं। तभी उनके साथ अनुप्रिया का रिश्ता मौसी से ज्यादा दोस्त के जैसा है। वह अपने मौसी और बुआ के किरदार को इमानदारी से जीती हैं। छोटी बहन से उनका रिश्ता दोस्त और गाइड जैसा है। जबकि भाई के साथ, जो स्पेशल फिजिकल चाइल्ड है, को कभी मां के जैसे तो कभी दोस्त की तरह समझाने की जरूरत पड़ती है। वह अपना हर रिश्ता बहुत ही बखूबी निभाना जानती हैं। वह हमेशा कोशिश में रहती हैं कि हर रिश्ते को इमानदारी से निभाएं।

फैशन फ्रीक हैंवे-अनुप्रिया अपना मोस्टली फ्री टाइम वेब सीरीज या पेंटिंग कर बिताना चाहती हैं। पेंटिंग करना उनकी हाॅबी भी है। उन्हें कभी-कभी खाली इधर उधर घूमना या बैठना या दोस्तों के साथ बातें कर टाइम बिताना भी अच्छा लगता है। लेकिन जब बात हो फैशन की तो उनके अनुसार उनका फैशन फंडा है, फैशन के अनुसार चलना और तैयार होना। क्योंकि फैशन अपने आपको एक्सप्रेस करने और खुद को एक्सप्लोर करने का एक बेहतरीन माध्यम है। यदि आप कुछ फैशन में नया ट्राई करना चाहते हैं तो वह ट्राई कीजिए जो आप पर जंचे। जिसमें आप कंफर्टेबल हो। 

खाने की शौकीन है– वह अपने आप को चटोरी गृहलक्ष्मी मानती हैं। उनको भेलपुरी खाना बहुत ही पसंद है। लेकिन उन्हें कुकिंग बिल्कुल पसंद नहीं है। बहुत कम रसोई में जाना पसंद करती हैं उनको वह सब खाना पसंद है जो उनकी हेल्थ व पेट के लिए फायदेमंद हो,  लेकिन स्वादिष्ट भी हो। उनका ब्यूटी फंडा है हेल्दी स्लिप, फुली ब्रीद, ड्रिंक लॉट्स ऑफ़ वाटर और वो नॉर्मल ब्यूटी रूटीन फौलो करती हैं।साथ ही वह हेल्थ का भी बहुत ध्यान रखती हैं और सब को सलाह देती है कि वे भी हेल्थ टिप्स फॉलो करें।

अनुप्रिया को मुंबई तक का सफर-अनुप्रिया गोयनका 2008 में मुंबई आईं। मुंबई में, उन्होंने कॉर्पोरेट क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया, लेकिन खुद को थिएटर की ओर आकर्षित होने से नहीं रोक पायीं। उन्होंने थिएटर में भी अभिनय करना शुरू कर दिया और कॉर्पोरेट क्षेत्र से किनारा करना पड़ा। उन्होंने विज्ञापनों में अभिनय करना शुरू किया और 2013 में, वह तब सुर्खियों में आई जब वह यूपीए सरकार के “भारत निर्माण” विज्ञापन अभियान का चेहरा बनीं।

लोकप्रियता का पहला पायदान-भारतीय फैशन की, ई-कॉमर्स कंपनी Myntra के लिए भारत के पहले समलैंगिक विज्ञापन में समलैंगिक चरित्र के चित्रण के साथ, उन्होंने 2015 में लोकप्रियता हासिल की।वह विभिन्न लोकप्रिय ब्रांडों, कोक, गार्नियर, स्टेफ्री, कोटक महिंद्रा, पेपरफ्री और डाबर के विज्ञापन में भी दिखाई दीं।

उन्होंने एक वर्ष से अधिक समय तक होम शॉपिंग चैनल ShopCJ के लिए एक होस्ट के रूप में भी काम किया । वह अपनी पहली हिंदी लघु “वर्थ द किस” 2013 में नजर आयीं। 2014 में “आफरीन” के रूप में फिल्म “बॉबी जासूस” से बॉलीवुड में कदम रखा।

फिल्मी सफर का आगाज़-उन्होंने अपनी पंजाबी और हरियाणवी भाषा की शुरुआत 2017 की द्विभाषी फिल्म “वेख बारातें चैलियां” से की, जहां उन्होंने ‘सरोज’ के रूप में एक विशेष उपस्थिति दर्ज की। उन्होंने कई भारतीय फिल्मों, पाथशाला (2014), डैडी (2017), टाइगर ज़िंदा है में अभिनय किया है। है (2017), पद्मावत (2018), और युद्ध (2019)। 

 वेब सीरीज में डेब्यू–  यही नहीं अनुप्रिया ने वेब डेब्यू “सेक्रेड गेम्स (2018-19)” से किया और फिर सफर आज तक जारी है। जिसमें बहुत सी सफल सीरीज जैसे क्रिमिनल जस्टिस (2019), पांचाली (2019), और असुर (2020) व आश्रम (2020) में अभिनय कर वाहवाही बटोरी। अनुप्रिया ने कहा कि वो बहुत कुछ खास करना चाहती हैं। उन्होंने आगे कहा कि आने वाला समय भी अब ओटीटी का ही है और इसके जरिये हम ऐसा कह सकते हैं कि, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा समय शुरू होने वाला है।

तो ये है एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका की गृहलक्ष्मी से ओटीटी और जीवन से जुड़े पहलुओं पर बातचीत। वो बेहद खुश हैं, कि वो महामारी के दौर के बीच भी अपने फैंस के दिलों में जगह बना पाने में सफल हुईं।

यह भी पढ़ें-

टेलीविजन अभिनेत्री शिल्पा शिंदे की बातचीत गृहलक्ष्मी के साथ

गृहलक्ष्मी के साथ खूबसूरत अदाकारा पौलोमी दास की बातचीत