​एक्ट्रेस तब्बू ने न सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल, मलयालम और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। उनके दमदार अभिनय के लिए उन्हें दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड भी मिला। बता दें कि उन्होंने 14 साल की उम्र में फिल्म ‘हम नौजवान’ से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने देवानंद (Devanand) की बेटी का किरदार निभाया था। 
ये बात कम लोग ही जानते हैं कि 48 साल की तब्बू साउथ सिनेमा के एक शादीशुदा एक्टर के प्यार में पागल थीं। हम बात कर रहे हैं साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन ( Nagarjuna ) की। बता दें कि दोनों का रिश्ता करीब 15 सालों तक चला। लेकिन दोनों का प्यार ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और वो अलग हो गए। यही नहीं कई फिल्मी मैग्जीन में छपी खबरों के मुताबिक तब्बू नागार्जुन से बेइतहां प्यार करती थीं, उनके प्यार में वो मुंबई छोड़कर हैदराबाद में ही बस गईं। कहा जाता है कि तब्बू ने नागार्जुन की वजह से शादी नहीं की. दोनों की मोहबब्त को मंजिल नहीं मिली। बता द दें कि दोनों के अलग होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह ​थी नागार्जुन का शादीशुदा होना। खबरों की मानें तो नागार्जुन तब्बू से प्यार तो करते थे, लेकिन अपनी बसी बसाई गृहस्थी नहीं छोड़ना चाहते थे, इसलिए वो शादी नहीं कर पाए और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। तब्बू ने आजतक नहीं शादी की।