बॉलीवुड की हर खबर बिलकुल आग की तरह फैलती है लेकिन कई खबरें ऐसी भी होती है जो रेत में दब जाती है लेकिन कभी न कभी वो उजागर हो ही जाती है। खासतौर पर बॉलीवुड के प्यार मोहब्बत वाले किस्से ज्यादा समय तक नहीं छुपते कभी न कभी वो उछल कर बाहर आ ही जाते है। जिसके चलते आज हम आपके लिए एक ऐसी ही स्टोरी सामने लेकर आएंगे जिसे आपने अभी तक कहीं नहीं सुनी होगी। एक ओर जहां बॉलीवुड के स्टार्स प्यार के लिए सब कुछ त्याग देते है वहीं दूसरी ओर कुछ स्टार्स ऐसे भी है जो अपने परिवार के लिए अपने प्यार को खो देते है।

 

यूं तो आपने आज तक बॉलीवुड के कई किस्से सुने होंगे लेकिन आज हम जो आपको बताने जा रहे है यह आपने कभी नहीं सुना होगा। आज हम बॉलीवुड की उन 2 बहनों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे इंडस्ट्री के ही 2 हिन्दू अभिनेताओं से प्यार हुआ। किसी से प्यार मुकम्मल कर शादी की तो दूसरी अभी तक कुंवारी ही बैठी हुई है। हालांकि ये दोनों ही एक्ट्रेसेस अभी समय की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस से थी लेकिन ये अपना प्यार सक्सेस करने में असफल रही। तो चलिए जानते है उनके बारे में:

 

तब्बू और फराह नाज

गौरतलब है कि, बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्टार्स की फैमिली भी है वो आपस में भाई बहन या कजिन हैं। इन्ही में से एक है तब्बू और फराह नाज ये दोनों सगी बहने है। हालांकि आपने इनके बारे में कम ही सुना होगा, लेकिन दोनों का नाम इंडस्ट्री की कामयाब अभिनेत्रियों में गिना जाता है। फराह अब फ़िल्मी दुनिया से काफी दूर है वहीं तब्बू फिल्म इंडस्ट्री की चर्चाओं में अभी भी शुमार रहती है। दोनों ने कई स्टार्स और सुपरस्टार एक्टर्स के साथ काम किया है और अपनी एक्टिंग को लेकर काफी सुर्खियां भी बटोरी है।

 

एक्ट्रेस फराह नाज की पहली शादी

आपको बता दें कि, बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तब्बू की बहन एक्ट्रेस फराह नाज ने दो शादियां की है। मालूम हो की फराह नाज ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विंदु दारा सिंह से शादी रचाई थी। दोनों की शादी साल 1996 को हुई थी लेकिन उसके बाद दोनों का साल 2002 को ही तलाक हो गया। विंदु दारा सिंह और फराह नाज की शादी महज 6 साल ही चली इसके बाद दोनों के रास्ते जुदा हो गए। हालांकि विंदु दारा सिंह से फराह को एक बेटी हैं। इसके बाद फराह ने दूसरी शादी की।

 

फराह नाज की दूसरी शादी

आपको बता दें कि, फराह ने पहली शादी तो हिन्दू से की ही साथ ही दूसरी शादी भी हिंदू से ही की। फराह ने पहले विंदू दारा सिंह के बाद सुमित सहगल के साथ हाथ पिले किये। बता दे कि, सुमित भी बॉलीवुड का ही एक बड़ा चेहरा रह चुके है हालांकि अब सुमित और फराह दोनों ही इंडस्ट्री से काफी दूर है। वहीं सुमित सहगल की भी यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने साल 1990 में  ऐक्ट्रेस शाहीन बानो से शादी की थीं। दोनों की शादी करीब 13 साल चली और साल 2003 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने फराह से शादी की।

 

तब्बू अभी तक सिंगल

View this post on Instagram

A post shared by Tabu (@tabutiful)

एक ओर जहां बड़ी बहन फराह नाज ने दो शादियां की वहीं दूसरी ओर तब्बू अभी तक सिंगल हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि तब्बू को कभी प्यार नहीं हुआ। प्यार तो हुआ लेकिन उनका प्यार मुकम्मल नहीं हो पाया। गौरतलब है कि, तब्बू ने बॉलीवुड के साथ-साथ टॉलीवूड में भी अपना जलवा बिखेरा है वहीं इस दौरान उन्हें टॉलीवूड के सुपर स्टार से प्यार हो गया था। लेकिन बदकिस्मती से वो पहले से ही शादीशुदा थे और अपने परिवार की खातिर उन्होंने यह बड़ा कदम नहीं उठाया।

 

तब्बू को नागार्जुन से हुआ प्यार

 à¤†à¤ªà¤•ो बता दें कि, अभिनेत्री तब्बू ने साउथ सुपरस्टार नागार्जुन से प्यार हो गया था। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया और इस दौरान तब्बू नागार्जुन से दिल लगा बैठीं थी। लेकिन नागार्जुन पहले से शादीशुदा थे और वो किसी भी हाल में अपनी शादीशुदा जिंदगी को बिखेरना नहीं चाहते थे। जिसके चलते उन्होंने खुद ही अभिनेत्री से दूरी बना ली। इसके बाद से ही तब्बू ने कभी शादी नहीं की और वो आज भी सिंगल ही है।

 

 

यह भी पढ़े। 

Celebrity Fashion – बॉलीवुड की हसीनाओं पर छाया ब्लैक पैंट का शुमार, देखें फोटोज

बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें।  हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com