प्रयागराज में संगम के पास स्थ्ति बड़े हनुमान जी को मां गंगा ने स्नान करवाया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने खूब जय जयकार की। ये नज़ारा बेहद अद्भुत था। इस दृश्य को देखने के लिए लोगों की खासी भीड़ उमड़ पड़ी। दरअसल गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ने से इलाके के गांवों और बस्तियों में बाढ़ की संभावना बनी हुई है। जलभराव के कारण बेली, गंगापुरी, छोटा बघाड़ा समेत कई बस्तियां जलमग्न हो गईं। वाराणसी में भी जलस्तर बढ़ने लगा, जिसके चलते नावों को गंगा में न उतारने की हिदायत दी गई है। à¤²à¥‹à¤—ों की ऐसी मान्यता है कि जिस वर्ष मां गंगा हनुमान जी को स्नान नहीं करवाती, वो वर्ष बेहद अनिष्टकारी जाता है।