सनी लियोनी संग पारस छाबड़ा की छेड़खानी की बात का खुलासा एक वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में किया है। बता दें कि बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के मुताबिक पारस छाबड़ा पर छेड़खानी का आरोप सनी लियोनी ने ‘स्प्लिट्सविला’ के दौरान लगाया था। प्रकाशित खबर के अनुसार पारस सनी लियोनी के शूटिंग के दौरान ही रहते थे। जब सनी शो के बाकी कंटेस्टेंट्स से बात करती थीं तो वह उन पर लाइन मारते थे। जब पारस ने सनी से छेड़खानी की कोशिश की तो सनी ने इसकी शिकायत शो के निर्माता से की थी। 
आपको जानकार हैरानी होगी की बात यहां तक पहुंच गई थी कि सनी के साथ हुई छेड़खानी वाली बात जब उनके पति डेनियल को पता चली तो उनके साथ शूटिंग पर साथ जाने लगे थे। वहीं डेनियल की वजह से किसी की भी सनी से बात करने की हिम्मत नहीं होती। फिर भी पारस नहीं मानें। इसके बाद सनी ने ‘स्प्लिट्सविला’ के मेकर्स से गुजारिश की थी कि वह पारस को शो पर दोबारा न बुलाए।