फिल्म ‘टाइगर ज़िन्दा है’ का गाना स्वैग से स्वागत रिलीज़ कर दिया गया है और हम ये दावे के साथ कह सकते हैं कि ये गाना सलमान खान और कटरीना कैफ के फैन्स को थिरकने पर मजबूर कर देगा।
इस गाने की शूटिंग नैक्सोस (ग्रीस) में की गई है और गाने में ग्रीस, फ्रांस, ट्रिनिडाड और टोबैगो से आए लगभग सौ डांसर्स ने बैकग्राउंड में बैलरीना, हिपहॉप और एफ्रो डांस पर्फॉर्म किया है। इस गाने में सलमान रफटफ दिख रहे हैं, जबकि कटरीना पहले से अलग और ज्यादा हॉट नज़र आ रही हैं। बता दें इस गाने को सबसे पहले फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किा गया था।
Tiger & Zoya have got their SWAG storm here! Join in & groove along 😉 #SwagSeSwagat OUT NOW. | @BeingSalmanKhan #KatrinaKaif @VishalDadlani @ShekharRavjiani @nehabhasin4u @yrfmusic @yrf https://t.co/Bq2JzXTvJz
— #TigerZindaHai (@TigerZindaHai) November 21, 2017
ये गाना विशाल शेखर द्वारा कंपोज़ किया गया है और इसे लिखा है इर्शाद कामिल ने। गाने में आवाज़ दी है नेहा भसिन और विशाल ददलानी ने।
ये फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वेल है और इस फिल्म की कहानी साल 2012 में आईएसआईएल द्वारा इंडियन नर्सों को अगवा करने वाले हादसे पर आधारित करके गढ़ी गई है। फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज़ होगी।

ये भी पढ़े-
आतंकवाद के खिलाफ सलमान ने छेड़ी है जंग, ‘टाइगर ज़िन्दा है’ का हुआ ट्रेलर आउट
इंस्टाग्राम पर दिखता है सेलेब्रिटीज़ का पेट लव, देखिए तस्वीरें
क्या आप जानते हैं जानह्वी कपूर और ईशान खट्टर के बारे में ये बातें
