फिल्म ‘टाइगर ज़िन्दा है’ का गाना स्वैग से स्वागत रिलीज़ कर दिया गया है और हम ये दावे के साथ कह सकते हैं कि ये गाना सलमान खान और कटरीना कैफ के फैन्स को थिरकने पर मजबूर कर देगा।
 
इस गाने की शूटिंग नैक्सोस (ग्रीस) में की गई है और गाने में ग्रीस, फ्रांस, ट्रिनिडाड और टोबैगो से आए लगभग सौ डांसर्स ने बैकग्राउंड में बैलरीना, हिपहॉप और एफ्रो डांस पर्फॉर्म किया है। इस गाने में सलमान रफटफ दिख रहे हैं, जबकि कटरीना पहले से अलग और ज्यादा हॉट नज़र आ रही हैं। बता दें इस गाने को सबसे पहले फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किा गया था।
 



 
ये गाना विशाल शेखर द्वारा कंपोज़ किया गया है और इसे लिखा है इर्शाद कामिल ने। गाने में आवाज़ दी है नेहा भसिन और विशाल ददलानी ने। 
 
ये फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वेल है और इस फिल्म की कहानी साल 2012 में आईएसआईएल द्वारा इंडियन नर्सों को अगवा करने वाले हादसे पर आधारित करके गढ़ी गई है। फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज़ होगी।
 
YouTube video
 
 
 
ये भी पढ़े-