निर्देशक – राजा कृष्ण मेनन
कलाकार – अक्षय कुमार , निम्रत कौर, पूरब कोहली व लेना
अवधी – 2 घंटे 10 मिनट
फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ एक ऐसी फिल्म है जिसे हर देशभक्त को एक बार जरूर देखना चाहिए. 1990 के दशक में कुवैत पर हुए इराकी हमले के दौरान वहां फंसे 1 लाख 70 हज़ार भरितयों के सब कुछ हारकर भी, कभी हार न मानने वाले जज़्बे की कहानी है एयरलिफ्ट।
फिल्म कुवैत में रहने वाले व्यापारी रंजीत कट्याल(अक्षय कुमार) से शुरू होती है। कुवैत के अचानक बदले परिस्थिति के साथ कैसे रंजीत कट्याल का व्यक्तित्व एक अवसरवादी व्यापारी से एक भावुक और दूसरों के लिए सोचने वाले इंसान में बदलता है, कैसे वो अपने परिवार, दोस्तों और दूसरे भारतीय परिवारों के लिए आशा की किरण बनता है, अपनी सूझ-बुझ से सबके साथ कुवैत से निकलने और भारत पहुँचने तक की कहानी है ‘एयरलिफ्ट’. फिल्म में ऐसे कई पल हैं जब आपकी आँखें नाम हो जाएंगी.
अक्षय का किरदार असल जीवन में माइकल मैस्करैन्हस से प्रेरित है. इतिहास में एयर इंडिया और भारत सरकार द्वारा किया गया ये अबतक का सबसे बड़ा सिविल निकासी है।
देखिये ये वीडियो –

आवाज एंव सामग्री संकलन- गरिमा अनुराग
वीडियो एडिटिंग- अर्चना चतुर्वेदी
