‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ का ट्रेलर को हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में भव्य तरीके से लॉन्च किया गया। इस दौरान इवेंट में फरहान अख्तर, राम चरण, चिरंजीवी जैसे कई बड़े स्टार्स मौजूद रहे। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर देखकर आपको यकीनन एक बार फिर ‘बाहुबली’ की याद आ जाएगी क्योंकि ये ट्रेलर पूरी तरह से एक्शन से भरपूर है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये आजादी के लिए पहली लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानी उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है। वहीं ट्रेलर में अभिनेता चिरंजीवी अंग्रेजों के साथ युद्ध करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में चिरंजीवी ‘नरसिम्हा रेड्डी’ का किरदार निभा रहे है। जो कि अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले पहले विद्रोही थे लेकिन समय के साथ उनकी कहानी ने अपना अस्तित्व खो दिया है।
‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ 5 भाषाओं हिन्दी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, तेलुगू में रिलीज होगी। खबरों की मानें तो इस मूवी का बजट करीब 250 करोड़ है। वहीं ये फिल्म 2 अक्टूबर, 2019 को रिलीज होगी। इसमें चिरंजीवी, अमिताभ के अलावा विजय सेतुपति, किच्चा सुदीप, रवि किशन, जगपति बाबू, निहारिका, नयनतारा, तमन्ना भाटिया नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें
हिंदी पखवाड़ा मनाना मजबूरी या मोहब्बत
हिन्दी दिवस: काहे की शर्म.. गर्व से बोलें हिंदी
हिन्दी भाषा को समर्पित विदेशी हिन्दी भक्त
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
