हाल ही में मेलेशिया के करबी में छुट्टियां मना कर लौटीं ‘अंगूरी भाबी’ यानी शुभांगी अत्रे इन दिनों सुर्खियों में हैं।  वेकेशन के दौरान की तस्वीरों में शुभांगी अपने रील लाइफ लुक से बेहद जुदा नजर आईं। इंस्टाग्राम पर शुभांगी की तस्वीरें खूब चर्चा में हैं।  इन तस्वीरों पर शुभांगी को अच्छे, बुरे  कमेंट्स भी मिले हैं। शुभांगी की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लोगों ने कहा कि वह अच्छी लग रही हैं। मगर कुछ ने शुभांगी को ट्रोल भी किया। 



सोशल मीडिया पर मिली प्रतिक्रियाओं  पर शुभांगी ने बायान देते हुए कहा, लोग मुझ से समंदर के किनारे क्या पहनने की उम्मीद करते हैं? मैं स्पष्ट रूप से वहां एक साड़ी या सलवार-कमीज पहन कर नहीं जा सकती। मैं फिट महसूस करती हूं और मैं एक स्विमसूट पहन सकती हूं। मुझे स्विमसूट में तस्वीरे पोस्ट करने पर कोई दुख नहीं है। मेरे पति ने तस्वीरें क्लिक कीं और मुझे यह पसंद आया इसके बाद मैंने इसे पोस्ट किया। स्क्रीन पर भी, अगर कोई कैरेक्टर इसकी मांग करता है तो मुझे बिकनी पहनने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अगर किसी के पास एक अच्छी बॉडी है, तो इसे फ्लॉन्ट करने के बारे में कोई योग्यता क्यों होनी चाहिए? शुभांगी ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं कभी चीप या वल्गर दिखती हूं”



 

शुभांगी ने कहा, “लोग मुझे हर समय अंगूरी भाभी की तरह रहने की उम्मीद करते हैं; अक्सर, वे मुझे वेस्टर्न ड्रेस में देख कर चौंक जाते हैं। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि मैं स्क्रीन पर दिखने वाले अपने कैरेक्टर से बिल्कुल अलग हूं। शुभांगी ने महिलाओं के लिए बहुत अच्छा संदेश भी दिया। उन्होनें  कहा, “यही एक कारण है कि महिलाएं जो पहनना चाहती हैं उसे पहनने से डरती हैं। मुझे नहीं लगता कि महिलाओं को उनकी मानसिकता के आधार पर फैसला लेना चाहिए, जिन्हें अपनी मानसिकता को बदलने की जरूरत है।”