स्पेन की राजधानी मैड्रिड में आयोजित आईफा अवार्ड्स की शुरूआत 23 जून को प्रेस कॉन्फरेंस से हुई है। प्रेस कॉन्फरेंस के दौरान जब होस्ट सिद्धार्थ कनन ने शिल्पा शेट्टी से ड़ांस करने के लिए कहा तो शिल्पा ने हल्के-फुल्के झटकों से ही लोगों के मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मोके पर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्ज़या’ के ट्रेलर को ऑफिशियल तरीके से लॉन्च किया गया। इस फिल्म से अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर और श्यामी खेर फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं। इनके साथ अनुज चौधरी भी दिखेंगे।

गौरतलब है कि ये कार्यक्रम रविवार 26 जून तक चलेगा। कार्यक्रम में एक इवेंट में बतौर होस्ट करण जौहर के साथ पहली बार फवाद खान स्टेज शेयर करते दिखेंगे, जबकि अवॉर्ड नाइट की होस्टिंग शाहिद कपूर और फरहान अख्तर करेंगे।
आईफा (अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार) की शुरूआत साल 2000 में बॉलीवुड के कलाकारों और टेक्निशियन्स को उनके बेहतरीन काम के लिए सराहाना देने के उद्देश्य से की गई थी। पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन लंदन में किया गया था।
ये भी पढ़ें –
जानिए किस दिन सलमान बांधेंगे सेहरा
दबंग खान बन गए हैं पहलवान सुल्तान
देखें अनुष्का का ये धोबी पछाड़ अंदाज़
आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
