चार दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में वे न सिर्फ खुद रिलैक्स मूड में दिख रहे हैं बल्कि अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ एंजॉय भी कर रहे हैं और अपनी तस्वीरें अपने सोशल अकाउन्ट पर अपडेट भी कर रहे हैं। देखिए-
अनुपम खेर, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा के साथ शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने पोस्ट की ये फोटो।
बेटे रेहान और ऋधान के साथ मैड्रिड पहुंचे ऋतिक रोशन ने चिड़ियाघर घूमते हुएअपनी ये तस्वीर डाली है। इस फोटो में पीछे तीन भालू भी नज़र आ रहे हैं।ऋतिक ने फोटो डालते हुए लिखा है, हमारा और इनका तीन होना महज इत्तेफाक है।
दिया मिर्ज़ा ने ये फोटो डालते हुए लिखा है, मैड्रिड में धूप का सामना करना मज़ेदार है इस फोटो में उनके साथ ऋचा चड्डा और अदिती राव हैदरी के अलावा दिया के पति साहिल भी नज़र आ रहे हैं।
शेफ गैब्रिएला लामास के साथ कुकिंग में हाथ आजमाती दीपिका पादुकोण।
अपने परफॉर्मेंस के पहले शिल्पा ने डाली ये वीडियो। इस वीडियो में शिल्पा नौ साल बाद स्टेज पर उतरने पर अपनी फीलिंग्स अपने फैन्स को बता रही हैं।
23 जून से 26 जून तक चल रहे आईफा अवॉर्ड्स में इन सेलिब्रिटीज़ के अलावा कई दूसरे लोकप्रिय स्टार्स जैसे शाहिद कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, फवाद खान, करण जौहर, अनिल कपूर भी शामिल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें –
शिल्पा के ठुमकों, मिर्ज़या के ट्रेलर से हुआ आईफा का आगाज़
जानिए किस दिन सलमान बांधेंगे सेहरा
देखें अनुष्का का ये धोबी पछाड़ अंदाज़
आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
