अब टीम इंडिया का ये टेस्ट कप्तान अब एक नए अवतार में दिख रहा है। ये तो क्रिकेट लवर्स और विराट के फैन्स पहले से जानते हैं कि खेल के साथ-साथ कोहली को डांस का भी काफी शौक है। अब कोहली अपने इस शौक का नमूना भी अपने फैन्उस को दिखा रहे हैं। दरअसल, हाल ही में सोशल साइट पर एक वीडियो सामने आई है जिसमें विराट कोहली संगीतकार व सिंगर ए आर रहमान के म्यूजिक पर डांस करते नजर आ रहे हैं। यह म्यूजिक रहमान ने एक फुटबॉल टूर्नामैंट प्रीमियर फुटसल लीग के लिए लांच किया है।
Throwback to the day at the genius’s recording studio, Mr. @arrahman
Candid one from the session.
Had lots of fun 😎 pic.twitter.com/wKl2OWijz3— Virat Kohli (@imVkohli) June 24, 2016
बता दें कि विराट ने ये थीम सॉन्ग प्रीमियर फुटसल के लिए तैयार किया है।जिसके विराट कोहली ब्रैंड एंबेसडर हैं। 15 जुलाई को भारत में पहली बार प्रीमियर फुटसल लीग का आयोजन हो जा रहा है।
ये भी पढ़ें-
इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए है एक खुशखबरी
बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में पहुंची साइना नेहवाल
अनुष्का के लिए विराट ने फैन्स को लगाई फटकार
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
