अब टीम इंडिया का ये टेस्ट कप्तान अब एक नए अवतार में दिख रहा है। ये तो  क्रिकेट लवर्स और विराट के फैन्स पहले से जानते हैं कि खेल के साथ-साथ कोहली को डांस का भी काफी शौक है। अब कोहली अपने इस शौक का नमूना भी अपने फैन्उस को दिखा रहे हैं। दरअसल, हाल ही में सोशल साइट पर एक वीडियो सामने आई है जिसमें विराट कोहली संगीतकार व सिंगर ए आर रहमान के म्यूजिक पर डांस करते नजर आ रहे हैं। यह म्यूजिक रहमान ने एक फुटबॉल टूर्नामैंट प्रीमियर फुटसल लीग के लिए लांच किया है।

 



 

बता दें कि विराट ने ये थीम सॉन्ग प्रीमियर फुटसल के लिए तैयार किया है।जिसके विराट कोहली ब्रैंड एंबेसडर हैं। 15 जुलाई को भारत में पहली बार प्रीमियर फुटसल लीग का आयोजन हो जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें-

 

इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए है एक खुशखबरी 

बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में पहुंची साइना नेहवाल 

अनुष्का के लिए विराट ने फैन्स को लगाई फटकार

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।