सुहाना खान न्यूयॉर्क में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहीं हैं। वहीं सुहाना की फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं। सोशल मीडिया पर देखते ही देखते सुहाना की तस्वीर वालयर हो जाती है। उनके फैंस उनकी लेस्टेट फोटो का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सुहाना अपने दोस्तों के साथ आइस स्केटिंग करती हुईं नजर आ रही हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
सुहाना के एक्टिंग कॅरियर की बात करें तो कुछ समय पहले अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर ली है। हाल ही में उनकी पहली शॉर्ट फिल्म द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू रिलीज हो गई है। भले ही सुहाना की ये फिल्म महज 10 मिनट की थी लेकिन इस फिल्म में उन्हें अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों को काफी प्रभावित किया। बता दें कि उनकी इस फिल्म की कहानी एक यंग कपल के इर्द-गिर्द घूमती है। शॉर्ट फिल्म ‘द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू’ को थियोडर गिमेनो ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सुहाना के अलावा रोबिन गोनेला लीड रोल में हैं।
