दरअसल ये दोनों एकता कपूर के बैनर तले बन रहे वेब सीरीज़ ‘कहते हैं ऑपोज़िट अट्रैक्ट्स’ में साथ नज़र आएंगे। इस बात की सूचना इन दोनों ने बालाजी टेलीफिल्म के डिजिटल प्लैटफॉर्म ऑल्ट मीडिया के सोशल पेज पर दी है।
बता दें राम कपूर ने पहले इसी पेज पर बालाजी के शो में अपने शामिल होने की खबर दी थी। राम और साक्षी का शो बड़े अच्छे लगते हैं टीवी पर साल 2011 से साल 2014 तक चला और इस शो में इन दोनों की आपसी केमेस्ट्री दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी।
Your wish is our command @RamKapoor #altbalaji pic.twitter.com/djimugyehG
— ALT Balaji (@altbalaji) November 21, 2016
That moment you’ve been waiting for! Only on ALT Balaji. #ALTWave #RamSakshi @RamKapoor @EktuEkta pic.twitter.com/HsRKwy7TEg
— ALT Balaji (@altbalaji) December 14, 2016
गौरतलब है कि एकता कपूर के इस वेब सीरीज़ में राम कपूर एक सुपरस्टार की भूमिका में दिखेंगे जिसकी वाइफ उसे छोड़कर चली जाएगी और साक्षी तंवर एक काउन्सेलर की भूमिका में दिखेंगी। ऐसा बताया जा रहा है कि इस शो में इनकी केमिस्ट्री में कुछ बोल्ड रोमांटिक मोमेंट्स भी होंगे। इसके पहले भी ‘बड़े अच्छ लगते हैं’ में इन दोनों का लव मेकिंग सीन था जिसे टीवी पर अब तक का सबसे लंबा लव मेकिंग सीन माना जाता है।
ये भी पढ़े-
टीवी पर खलबली मचाने जब डेली ड्रामा में हुए हॉट किसिंग सीन
मेरे स्ट्रगल में देबिना हमेशा मेरे साथ रही- गुरमीत चौधरी
हेल्थ नहीं बल्कि इस वजह से हिना खान ने छोड़ा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
