लगातार सोशल मीडिया पर मेकअप को लेकर ट्रोल होने वाली रानू मंडल का मेकअप करने वाली मेकअप आर्टिस्ट श्रेया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने तस्वीर को फेक बताया है। श्रेया ने लिखा, ‘आप हमारे काम और फेक फोटो के बीच में अंतर देख सकते हैं।’
इसके साथ इसी पोस्ट में श्रेया ने आगे लिखा, ‘सभी जोक्स और ट्रोल अच्छे हैं और उन्हें देखकर हंसी भी आती है लेकिन किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना अच्छा नहीं है।’ बात दें कि तस्वीरों के बाद रानू का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस विडियो में श्रेया उनका मेकअप करती नजर आ रही थीं।