एक तरफ तो कॉमेडी किंग कपिल शर्मा फिर से टीवी पर अपने नए शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ के साथ वापसी कर रहे हैं, दूसरी तरफ एक बार फिर उनका नाम मुसीबतों के साथ जुड़ रहा है। दरअसल कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउन्ट पर एक वीडियो शयर किया था जिसमें कि वो अमृतसर की सड़कों पर बाइक चलाते और सर्द हवाओं का मज़ा लेते नज़र आ रहे हैं।
 
 

#Amritsar #memories #winters #fun #food #bikeride oh god.. missing so many things

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on



 
इस वीडियो में कपिल ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है और इसी के खिलाफ इंडीपेंडेंट स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ने कपिल की शिकायत दर्ज की है क्योंकि वो कई स्टूडेंट्स के रोल मॉडल हैं। इतना ही नहीं कपिल ने बाइक चलाते हुए हेलमेट भी नहीं पहन रखा था।