मोहित अब्रोल को आप इन दिनों सोनी टीवी के सीरियल ‘पोरस’ में हस्ती का किरदार निभाते देख रहे हैं जबकि मानसी को आपने ‘दिल बोले ओबरॉय’ समेत कई शोज़ में देखा है। वैसे ‘पोरस’ में मोहित हस्ती के रूप में कइ तरह के ईमोशन्स और एक्सप्रेशन से आपका दिल जीतते हैं, वो रियल लाइफ में सिर्फ एक ही इमोशन के रंग में डूबे रहते हैं और वो है मानसी का रंग। उनके शब्दों से ये बात महसूस भी की जा सकती है। बिना झिझक मोहित कहते हैं, ‘वी आर क्रेज़ी इन लव।’
 
पहली मुलाकात और लंबी जुदाई
मोहित और मानसी की पहली मुलाकात एक निजी फ्लाइट पर बतौर उस फ्लाइट के केबिन क्रू मेम्बर्स मिले थे और पहली मुलाकात में इन दोनों के दिलों में कुछ-कुछ हो चुका था। पहली ही नज़र में प्यार ने भले ही बड़ी रफ्तार से दस्तक दिया था, लेकिन इज़हार अभी दूर था। हमारी फ्लाइट मिलान गई थी, वहां मोहित ने मुझे बाइ- साइकल राइड के लिए इन्वाइट किया था और मैं उनसे मिलने गई थी।’ मोहित कहते हैं, ‘हां हम मिले, आपस में गपशप करना अच्छा भी लगा, लेकिन हमने पहली मुलाकात में एक-दूसरे को अपनी दिल की बात नहीं बताई और हद तो तब हो गई जब हमने एक-दूसरे का नम्बर भी नहीं लिया और दोनों अपने अपने ट्रिप्स पर चले गए। एक महीने बाद फिर हम बैंकॉक में मिले और मैंने अपना मन बना लिया था कि अब अपनी दिल की बात इसे बतानी है।’
 
 
टैक्सी में किया प्रपोज़
बात प्रपोज़ करने की आई तो हमन भी मौका दखत ही पूछ लिया तो आखिर किसने पहल की, जाहिर है, मोहित ने हामी भरी और कहानी बढ़ाते हुए बताया, ‘बैंकॉक में हमारे ग्रुप के सभी मेम्बर्स घूमने निकले थे। जब हम लौटने लगे तो मैंने सबको मानसी के साथ टैक्सी शेयर करने से मना कर दिया और खुद मानसी के साथ टैक्सी से निकल गया।’ हंसते हुए मानसी बताती हैं, ‘और टैक्सी में ही इसने मुझे केक और फ्लावर्स के साथ प्रपोज़ किया था। आज भी वो दिन मुझे अच्छी तरह याद है। मुझे लगा जैसा मैं आसमान से भी ऊपर हूं।’
 
पहली नज़र में ऐसे हुए घायल
मानसी ने कहा, ‘मोहित से मिलने पर मुझे जो पहली बात मेरे मन में आई वो ये थी कि ये कितना क्यूट है और कितनी अच्छी बातें करता है। मैं मोहित के लुक्स से भी बहुत इम्प्रेस हुई थी।’ जबकि मोहित तो मानसी की आंखों के कायल हो गए थे। मोहित कहते हैं, ‘मानसी बहुत चुलबुली है, वो सबसे बहुत हंसकर बातें करती है, सबके साथ बहुत आराम से घुल-मिल जाती है जबकि मैं बहुत गंभीर हूं और लोगों के साथ आसानी से घुल मिल नहीं पाता।’
 
सीखा है एक-दूसरे से
मोहित बताते हैं, मानसी मुझे बहुत मोटिवट करती है और वो खुद भी ये जानती है कि वो क्या चाहती है। वो खुश रहती है और हंसती-खेलती रहती है और मैं खुद भी ऐसा करना चाहता हूं। वहीं मोहित की तारीफ करते हुए मानसी कहती हैं, ‘मोहित के फैन्स ये नहीं जानते हैं कि मोहित बहुत अच्छा गिटार बजाता है और मैं भी मोहित जैसा गिटार बजाना चाहती हूं।’ तो कौन है ज्यादा रोमांटिक बातों-बातों में जब हमने इस जोड़ी से ये पूछा कि इन दोनों में कौन है ज्यादा रोमांटिक तो मानसी ने तपाक से कहा, ‘मैं हूं ज्यादा रोमांटिक।’ जबकि मोहित ने तुरंत हाथ खड़े करते हुए कहा, ‘मैंने तो
आपको पहल ही बता दिया कि मैं कम बात करता हूं।’
 
नोक-झोंक में जीतता है कौन
मोहित का कहना है, ‘मानसी। मानसी जल्दी हार मानती है क्योंकि वो जानती है कि मैं हार नहीं मानूंगा।’ मोहित का जवाब सुनने के बाद मानसी (थोड़ा चिढ़कर) कहती हैं, ‘मैं इसलिए हार मानती हूं क्योंकि मुझे लडऩा या लड़ाइयां पसंद ही नहीं है। मैं सोचती हूं कि हम क्यों लड़ रहे हैं।’
 
कौन बनता है सीक्रेट सांता
मोहित ने हंसते हुए बताया, ‘जब मैंने मानसी को फॉर्मली रिंग के साथ प्रपोज़ किया था तो मैंने उसे फोन करके तबियत खराब की बात कहकर उसे हॉस्पिटल बुलाया। मानसी जैसे थी वैसे ही हॉस्पिटल आई और तब मैनें उसे रिंग के साथ प्रपोज़ किया था। (जोर से हंसते हुए वैसे ये सरप्राइज़़ से ज्यादा प्रैंक था)’ मोहित की बात को आगे बढ़ाते हुए मानसी कहती हैं, ‘मैंने उस समय इससे पूछा था कि हॉस्पिटल में कौन प्रपोज़ करता है। हम दोनों में ज्यादातर मैं सरप्राइजेज प्लान करती हूं खासतौर से जब गिप्ट्स देना हो या कोई पार्टी देनी हो।’
 
 
ग्लैमर की चमक और रिश्तों का फीकापन
मानसी का जवाब बिंदास था, अगर दो लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं तो कोई उन्हें अलग नहीं कर सकता, लेकिन अगर वो आपस में प्यार नहीं महसूस करते तो उन्हें अलग ही हो जाना चाहिए। जबकि मोहित कहते हैं, ‘देखिए, हमारा रिश्ता 6 साल पुराना है, जबकि इंडस्ट्री का हिस्सा बने हमें मात्र 3 साल हुए हैं। ऐसे में हम दोनों ने एक-दूसरे का स्ट्रगल देखा है। मेरा मानना है कि अगर आप एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं तो किसी और की ओर ध्यान ही नहीं जाएगा।
 
होते हैं जब साथ-साथ
मोहित कहते हैं, ‘वैसे तो हमारी फैमिलीज़ को शादी के पहले हमारा ज्यादा साथ घूमना पसंद नहीं था, मगर हम साथ में कई चीज़ें करते हैं। हमें साथ में जिम जाना और फिल्में देखना पसंद हैं। मैंमानसी के साथ घूमने जरूर जाना चाहता हूं।’ इस पर मानसी भी बोलती हैं, ‘हां, हम साथ में मिलान, हांगकांग, हिमाचल जैसी जगह घम चक हैं और ये पल हमारे लिए यादगार हैं।’ 
 
मैं तेरा मोमो, तू मेरी मानो
जी हां, टीवी का ये क्यूट कपल एक-दूसरे को प्यार से मोमो और मानो बुलातें हैं। मानो और मोमो? कंफ्यूज़न क्लियर करते हुए और ब्लश करते हुए मोहित कहते हैं, ‘मानो यानी मानसी और मोमो यानी मोहित।’