करीना ने हाल ही में चैनल सोनी बीबीसी अर्थ को लॉन्च किया है। करीना इस चैनल की ‘फील अलाइव’ एम्बैसडर बनाई गई हैं। चैनल से जुड़े लोगों के अनुसार करीना की पर्सनैलिटी इस चैनल से काफी मिलती- जुलती है और जैसे वो खुद प्रकृति से जुड़ाव रखती हैं और लाइफ को ऑन-स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन एंजॉय करती हैं, तो इस चैनल के लिए करीना से बेहतरीन कोई ब्रांड एम्बेसडर नहीं हो सकता। करीना को ब्रैंड  एम्बेसडर बनाने के पीछे एक वजह ये भी है कि करीना की दुनियभर में खासतौर से यू के में काफी लोकप्रियता हासिल है।
चैनल के लॉन्च पर करीना ने निखिल थम्पी की पॉवडर ब्लू रंग की ऑफ शोल्डर गाउन पहनी थी और वो बेहद आकर्षक दिख रही थी।  
 

करीना ने चैनल के लिए कैम्पेन भी शूट किया है और इस कैम्पेन की खासियत ये है कि इसके वीडियो के लिए करीना ने काफी सीन्स क्रोमा की मदद से शूट किए गए हैं और बाद में इन्हें विज़ुअली ट्रीट किया जाएगा। देखिए इस कैम्पेन का बिहाइंड द सीन्स वीडियो-

YouTube video

ये कैम्पेन भी लॉन्च कर दिया गया है-

 

ये भी पढ़े-

करीना की प्रेग्नेन्सी पर बन सकती है डॉक्यूमेंट्री

प्रेगनेन्सी में भी बिंदास रही बॉलीवुड की ये न्यू मॉम

बेबी बंप के साथ करीना ने कराया फोटोशूट, देखिए तस्वीरें

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।