अब तक टीवी की दुनिया से खुद को दूर रखने वाली बॉलीवुड की न्यू मॉम करीना कपूर ने अपने साथी कलाकारों की ही तरह आखिरकार टीवी से नाता जोड़ ही लिया और हालांकि टीवी से ये गठबंधन बेशक सिर्फ बतौर चैनल की ब्रांड अम्बैसडर तक ही सीमित है, लेकिन ये भी छोटे पर्दे से जुड़े करीना के फैन्स के लिए काफी बड़ी बात है ।
