अब तक तो ये सभी जान चुके हैं कि बिग बॉस में टॉप सेसेब्स को जबरदस्त टक्कर दे रही सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग सिर्फ यंगस्टर्स के बीच नहीं है और बड़े बुजुर्ग सभी उनके देसी लटके झटके पसंद करते हैं।
सपना की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उन्होंने बिगबॉस में कदम रखने के पहले की ये गाना रिकॉर्ड कर दिया था। फिल्म ‘जर्नी ऑफ भांगओवर’ के लिए फिल्माए गए इस आइटम नम्बर लव बाइट में सपना बिलकुल नए अंदाज में नज़र आ रही हैं।

सपना चौधरी का ये पहला बॉलीवुड सॉन्ग है और ऐसी उम्मीद है कि बिगबॉस के बाद उनके करियर को बॉलीवुड में बढ़िया बूस्ट मिलेगी।
ये भी पढ़े-
जानिए सलमान खान ने बिग बॉस में दी किस घर वाले को सेक्स एजुकेशन की क्लास
