बिगबॉस में अपनी सादगी और सीधे-सादे स्वभाव की वजह से लोगों के बीच अपनी खास जगह बनाने में कामयाब भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों एक बंगाली वेब सीरीज़ डुपुर ठाकुरपो में नज़र आ रही हैं। इस शो में वो झुमा बोउदी के किरदार में नज़र आ रही हैं जो बेहद हॉट होते हुए भी इनोसेंट है। मोनालिसा इस शो के सेट से अक्सर अपने लुक्स को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं,और जिन लोगों ने ये वेब सीरीज़ नहीं भी देखी है उन्हें मोनालिसा की साड़ी में किसी पारंपरिक बंगाली महिला की तरह लाल बिंदी और सिन्दुर वाला लुक बहुत पसंद आ रहा है।
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि वो मूल रूप से बंगाल की ही हैं और उनका असली नाम अंतरा विश्वास है।
मोनालिसा को जब ये शो मिला था तो इस वेब सीरीज़ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि वो हमेशा से बंगाली शोज़ में काम करना चाहती थी।
उन्होंने कहा कि ऐसे तो वो बचपन से ही कोलकात्ता आती रही हैं, लेकिनये पहला मौका है जब उन्हें कोलकात्ता काम के सिलसिले में आना पड़ा है।
ये भी पढ़े-
मोनालिसा-विक्रांत की रियल लाइफ में दिखती है क्यूट केमिस्ट्री
