‘जीरो’ मूवी से कटरीना कैफ का पहला लुक 16 जुलाई उनके बर्थडे पर सामने आ चुका है। शाहरुख और अनुष्का दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कटरीना का लुक उनके बर्थडे पर शेयर किया। ताकि उनके इस खास दिन को और खास बना सके। पोस्टर की बात करें तो तस्वीर में कटरीना कैफ इसमें गंभीर नज़र आ रही हैं। उनकी आंखों के नीचे काजल फैला हुआ दिख रहा है। उनके पीछे बॉडीगॉर्ड्स और पुलिस हैं, तो वहीं चारों ओर मीडिया वाले हैं और उनके आगे कैमरामैन उनकी फोटो खींच रहे हैं।
फिल्म में कटरीना हीरोइन के रोल में हैं। जो काफी मशहूर है लेकिन उसे शराब की लत है। शाहरुख इस फिल्म में बौने बने हैं और अनुष्का वैज्ञानिक के रोल में हैं। काफी वक्त से कुछ अविष्कार करने के लिए संघर्ष कर रही है। कटरीना और अनुष्का ने इस फिल्म की शूटिंग खत्म कर दी है। फिल्म को आनंद एल राय ने डायेरक्ट किया है. यह इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी।
कैट के बर्थडे पर शाहरुख खान का खास मैसेज
शाहरुख खान का उन्हें जन्मदिन की बधाई देने का अंदाज काफी खास रहा। किंग खान ने अपने सोशल अकाउंट पर अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ में कटरीना कैफ के लुक का पहला पोस्टर जारी किया। इसके साथ ही उन्होंने एक मेसेज भी शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘उनके (कटरीना कैफ) कई खूबसूरत फोटोज हैं, लेकिन यह पिक्चर मुझे मेरी दोस्त की खूबसूरती से भी कुछ ज्यादा बयां करता है। उम्मीद है इसे आप सभी का प्यार मिलेगा, ‘हमें पता है कि वह खूबसूरत है। हमें पता है कि वह हम सब के दिल को छू लेती है। उसने ऐसे प्यार किया जैसे वह कभी हर्ट ही नहीं हुई हो। वह ऐसे नाचती है जैसे उसे कोई न देख रहा हो। उसने जिंदगी ऐसे जी जैसे जमीन पर ही जन्नत हो। लेकिन हम सभी ऐक्टर्स उस वक्त का इंतजार करते हैं जब हम अपने किरदार में डूब जाएं और यह आपको जकड़ लेता है।’
मेसेज में आगे लिखा गया, ‘अपने बर्थडे पर यह रही मेरी दोस्त जो हम सभी को नए अवतार में मोहित करने आ रही है। आप सभी सोचेंगे कि इतने सीरियस क्यों हो… आपका पता नहीं, मुझे तो गुस्से में यह और भी हसीन लगती है… हैपी बर्थडे मेरी बहादुर और खूबसूरत कटरीना कैफ। प्यार। शाहरुख खान।’
