पिछले 6-7 सालों से रिलेशनशिप में होने के बाद ये दोनों फिलहाल लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। अब घर वालो की रजामंदी के साथ दिसंबर 2016 में दोनों सात फेरे लेंगे। सुशांत ने साल 2013 में फिल्म ‘काई पो छे’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद वो ‘शुद्ध देसी रोमांस’ (2013), ‘पीके’ (2014) और ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ (2015) जैसी फिल्में कर चुके हैं और अंकिता अपने टीवी के कई प्रोजेक्ट्स,डांस शोज और रियलिटी शोज में व्यस्त रही हैं।
वैसे आपको बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में सुशांत ने ये कहा कि उन्हें बताया गया था कि शादी करते ही वो अपनी फीमेल फैन फॉलोइंग खो देंगे। सुशांत का मानना है कि अगर ऐसा हुआ तो वो एक्टिंग छोड़ देंगे। सुशांत अंकिता से बहुत प्यार करते हैं और अंकिता को एक शानदार शादी करनी थी जिसके लिए सुशांत के पास साल के अंत से पहले समय नहीं था ,इसीलिए दिसम्बर में शादी तय की गई है । आखिरकार दोनों ने एक होने का निर्णय ले ही लिया। पर अंकिता जरा सभल के …फीमेल फैन फॉलोइंग सुशांत के लिए इतनी मायने रखती है कि ”वो नहीं तो एक्टिंग भी नहीं करेंगें” कहीं ये रवैया आपकी मुश्किल न बन जाए। गुड लक।
