मिलिंद सोमन लड़कियों के बीच कितने पॉपुलर हैं इस बात से आप सब वाकिफ होंगे। पर जब पिछले साल मिलिंद ने अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता से शादी की तो काफी लड़कियों का दिल टूट गया था।

खैर, लड़कियों को भले ही बुरा लगा हो लेकिन मिलिंद और अंकिता अपनी मैरिड लाइफ काफी खुशी-खुशी बिता रहे हैं। इस बात की गवाह है कपल की लेटेस्ट तस्वीरें जो इंटरनेट पर आते ही छा गई हैं। लोग इन दोनों की तस्वीरों को काफी पसंद भी कर रहे हैं।

यह तस्वीरें मालदीव की है जहां यह दोनों छुट्टियां बिताने गए हैं.
इस दौरान कपल ने हॉलीडे की कई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. फोटोज में दोनों बीच के किनारे पोज देते नजर आ रहे हैं. साथ में दोनों काफी क्यूट और स्टनिंग लगे.

इससे अंकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किस करते हुए पिक अपलोड की थी और यह फोटो काफी वायरल हुई थी
मिलिंद और अंकिता अप्रैल 2018 में शादी के बंधन में बंधे. अंकिता उनसे 26 साल छोटी हैं. अंकिता संग मिलिंद की ये दूसरी शादी है. पहले उन्होंने 2006 में एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से शादी की थी, लेकिन दोनों तीन साल बाद अलग हो गए.
यह भी पढ़े..
