‘बिग बॉस’ सीजन 13 के अपकमिंग वीकेंड के वार में भी ऐसा कुछ देखने को मिलने वाला है। सलमान गुस्से में स्टेज छोड़कर जाते दिखे। साथ ही उन्होंने मेकर्स को कहा कि वे उनकी जगह किसी और को लें। आपको बता दें कि कलर्स के इंस्टा अकाउंट पर वीकेंड का वार एपिसोड के 2 प्रोमो शेयर किए गए हैं। पहले प्रोमो वीडियो में सलमान काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। वे घर में किसी कंटेस्टेंट को डांट कर रहे हैं। सलमान ने कहा- ‘आप इसे मजाक समझकर खेल रहे हो। ये सीरियस है। इसके बाद सलमान गुस्से में चिल्लाते हैं।’
इसके बाद आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि सलमान खान अपना कोट उतारते दिख रहे हैं। वहीं वह ‘बिग बॉस’ मेकर्स से कहते हैं, ‘इसे करने के लिए किसी और को लेकर आएं। फिर क्या सलमान गुस्से में स्टेज से निकल जाते हैं।’ इस उन्हें इतना गुस्सा आखिर कि बात पर आया था इस बात का खुलासा सोमवार के एपिसोड में चलेगा।
ये भी पढ़े-
