1. जसलीन मथारू एक सिंगर है, एक्टर है और स्टेज परफॉर्मर हैं जिनका जन्म मुम्बई में हुआ है और वो पली-बढ़ी भी वहीं हैं। 
 
2. वो 11 साल से वेस्टर्न और भारतीय संगीत का प्रशिक्षण ले रही हैं।
 
3. उन्होंने तीन साल तक सिंगर मिका सिंह के ट्रूप के साथ भी गाना गाया है।
 
4. वो किक बॉक्सिंग में ब्राउन बेल्ट हैं और पिछले 7 सालों से किक बॉक्सिंग प्रैक्टिस कर रही हैं। 
 
5. जसलीन का सोलो डेब्यू अलबम का नाम है लव डे लव डे।