निल बट्टे सन्नाटा, बरेली की बर्फी जैसी फिल्मों से अपना निर्देशन टैलेन्ट दुनिया को दिखा चुकी अश्विनी अय्यर तिवारी ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए कंगना को साइन किया है। इस फिल्म का नाम है पंगा।
लेकिन पिछले कुछ दिन से कंगमा के साथ जुड़ रहे विवादों को देखते हुए लगता है अश्विनी का फी परेशान है। दरअसल कंगना के पिछले सभी फिल्मों के निर्देशकों ने कंगना के निर्देशक के काम में मनमानी और हस्तक्षेप की बात कही है। फिल्म ‘सिमरन’, ‘रंगून’ में भी कंगना के बारे में यही कहा गया था और “मनकर्णिका” में भी कंगना के हस्तक्षेप का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि फिल्म के निर्देशक क्रिश ने बीच में ही इस प्रोजेक्ट को छोड़कर एनटीआर की बायोपिक पर काम शुरू कर दिया।
अब ऐसी अफवाहें हैं कि अश्विनी अपनी फिल्म में काम शुरू करने के पहले कंगना से नो इंटरफियरेंस क्लॉज़ साइन करवाने की सोत रही हैं, लेकिन अश्विनी ने अब ट्वीट कर इस खबर को खारिज कर दिया है।
