टी-20 क्रिकेट मास्टर्स लीग

बॅालीवुड के कई सितारों की तरह सोहेल खान भी फिल्मों से ज्यादा खेल के मैदान में खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अब तक सोहेल खान ने सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में अपनी टीम ‘मुंबई हीरोज’ से क्रिकेट के प्रशंसकों का मनोरंजन किया है।

अब वे दुबई में होने वाले ‘टी-20 क्रिकेट मास्टर्स लीग’ में हो रहे मैच में अपनी नई टीम ‘कैप्रिकॅार्न कमान्डर्स’ के साथ शिरकत करने वाले है।

एक तरफ जहां ‘मुंबई हीरोज’ की टीम में उनकी ब्रांड अम्बैसडर हुमा कुरेशी हैं,तो वहीं दुसरी तरफ ‘कैप्रिकॅार्न कमान्डर्स’ के लिए उन्होंने इंग्लिश क्रिकेट टीम ने पूर्व कप्तान और बेहद लोकप्रिय माइकल वॅागन को टीम में बतौर खिलाड़ी व निदेशक जोड़ा है।

सोहेल खान की खिलाड़ी पारी 3