मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आठ क्षेत्रीय टीमों की घोषणा की गई। जो कि सीसीएल ट्रॉफी को जीतने की दौड़ में शामिल होगीं। इस मौके पर वहाँ तापसी पन्नू, रितेश देशमुख, सोनू सूद, हंसराज हंस, सुनील शेट्टी और कई अन्य हस्तियां मौजूद दिखीं।

‘पंजाब दे शेर‘ के ब्रांड अम्बेसडर के रूप में दिलेर मेंहदी को चुना गया है। वहीं इसी टीम की बागडोर बॉलीवुड के खलनायक कहे जाने वाले अभिनेता सोनू सूद को सौंपी गई है। इस टीम के मालिक पुनीत सिंह हैं। उन्होंने अपनी नई टीम को सबसे परिचित करवाया। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे अपनी टीम ‘पंजाब दे शेर‘ जिसके कैप्टन सोनू सूद हैं उसकी घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस टीम में सभी सदस्य एक से बढ़कर एक हैं। इस बार सी.सी.एल. की ट्रॉफी हमें ही मिलेगी।

इस टीम में मीका सिंह, जिमी शेरगिल, आयुषमाना खुशाना, युवराज हंस, जस्सी गिल, और बाबल राय। इसके अलवा और भी कई चर्चित चहेरे इस टीम में शामिल हैं।
